The market capitalization of the top ten companies listed on the Bombay Stock Exchange (BSE) experienced a significant surge of ₹384,004.73 crore during the week ending April 17th. This increase is attributed to positive global market trends influenced by decisions related to tariffs on electronic goods in the US and adjustments to import duties on vehicles and auto parts from countries like Mexico and Canada.
On April 11th, the total market capitalization of the top ten companies (Reliance Industries, HDFC Bank, TCS, Bharti Airtel, ICICI Bank, SBI, Infosys, Bajaj Finance, Hindustan Unilever, and ITC) stood at ₹9,034,378.29 crore. By April 17th, this figure rose to ₹9,418,383.02 crore, representing the substantial increase mentioned above.
मुंबई, 20 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के स्मार्टफोन, कंप्यूटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टैरिफ पर छूट दिए जाने के साथ ही मैक्सिको, कनाडा और अन्य देशों से आने वाले वाहनों और उनके पुर्जों पर लगने वाले शुल्क में संशोधन पर विचार करने के संकेत से विश्व बाजार समेत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 384,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 11अप्रैल को शीर्ष दस कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का कुल बाजार पूंजीकरण 9034378.29 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एक सप्ताह बाद 17 अप्रैल को यह 9418383.02 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह इन शीर्ष दस कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 384,004.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई।
Skip the extension — just come straight here.
We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.
Go To Paywall Unblock Tool