Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (25 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 25 अप्रैल का राशिफल: कर्क राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा और वृश्चिक राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिल सकते हैं | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Daily Horoscope for April 25, 2025

This article presents daily horoscopes for all twelve zodiac signs according to astrologer Dr. Ajay Bhambi. The planetary positions are said to be favorable for Taurus, with increased prospects for career advancement. Aries is considered a good day for new ventures. Cancer is predicted to receive good fortune, while Scorpio is expected to encounter opportunities for professional growth. Gemini and Virgo are predicted to experience positive planetary influences, and Capricorn is seen as an auspicious time for significant investments. Aquarius may see stalled projects resume, while the remaining signs are expected to experience mixed outcomes.

Individual Sign Predictions

Detailed predictions are provided for each sign, encompassing positive and negative aspects for the day across various life domains:

  • Aries (मेष): Avoid impulsive decisions; focus on practical matters. Court cases or government matters may progress.
  • Taurus (वृष): Opportunities for advancement, but remain diligent; take precautions with financial transactions.
  • Gemini (मिथुन): Positive planetary alignment; focus on personal growth; exercise caution with lending money.
  • Cancer (कर्क): Favorable day; maintain confidence; exercise caution with expenses and investments.
  • Leo (सिंह): Resolve conflicts peacefully; opportunities for showcasing skills; be mindful of potential bad news.
  • Virgo (कन्या): Utilize opportunities wisely; maintain dignity; avoid unnecessary conflicts.
  • Libra (तुला): Focus on practicality and hard work; verify documents before major purchases; family well-being is emphasized.
  • Scorpio (वृश्चिक): Networking opportunities; be vigilant about losing items; focus on quality and improvement in business.
  • Sagittarius (धनु): Most tasks are predicted to be accomplished smoothly; focus on managing expenses; maintain professionalism.
  • Capricorn (मकर): Favorable for significant investment; be thorough with property purchases; manage stress effectively.
  • Aquarius (कुंभ): Stalled work may restart; maintain a friendly attitude with children; avoid debt.
  • Pisces (मीन): Good results based on hard work; maintain composure; avoid involvement in conflicts.

Each sign's prediction includes positive and negative points, business outlook, romantic relationships, and health advice, concluding with lucky colors and numbers.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Friday (25 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

25 अप्रैल का राशिफल:कर्क राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा और वृश्चिक राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिल सकते हैं

25 अप्रैल, शुक्रवार के ग्रह-नक्षत्र इंद्र योग बना रहे हैं। जिससे आज वृष राशि वालों की तरक्की का रास्ता खुलेगा। नई योजना शुरू करने के लिहाज से मेष राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। कर्क राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा।

मिथुन और कन्या राशि वालों के लिए ग्रह-स्थिति अच्छी रहेगी। वृश्चिक राशि के लोगों को तरक्की के मौके मिलेंगे। मकर राशि वालों के लिए बड़ा निवेश करने के लिहाज से अच्छा दिन है। कुंभ राशि वालों के रुके काम शुरू हो सकते हैं। वहीं, बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन...

मेष - पॉजिटिव- भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। व्यावहारिक और उन्नत सोच आगे बढ़ने में मदद करेगी। बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। रुके हुए कोर्ट केस या सरकारी मामले आगे बढ़ेंगे। नेगेटिव- किसी अनजान व्यक्ति से सौदा करते समय अच्छी तरह जांच लें। कोई स्वार्थ से अफवाह फैला सकता है, जिससे मान सम्मान पर बुरा असर पड़ेगा। सतर्क रहें। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। नए कार्य की योजना शुरू करने का अच्छा समय है, भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे। नौकरी करने वालों को अपने काम पर ध्यान देना होगा। लव- अपने सम्मान का ध्यान रखें। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण हो सकता है, पर परिवार और व्यवसाय पर असर पड़ेगा। सोच समझकर चलें। स्वास्थ्य- कमर और पेट में दर्द हो सकता है। इस दौरान वाहन सावधानी से चलाएं। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृष - पॉजिटिव- कई तरह की गतिविधियों में शामिल रहेंगे। तरक्की का रास्ता खुल रहा है, बस ज्यादा मेहनत करें। विद्यार्थियों को मनचाहा परिणाम मिलने से खुशी होगी। नेगेटिव- कोई भी खरीद बेच करते समय पक्का बिल जरूर लें, क्योंकि आगे परेशानी आ सकती है। विद्यार्थी और युवा समय का सही इस्तेमाल करें, घूमने फिरने में समय बर्बाद न करें। व्यवसाय- इस समय अपने व्यवसाय पर ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि तरक्की आपकी मेहनत पर निर्भर है। संपर्क बढ़ाएं। नौकरी करने वालों को आधिकारिक यात्रा फायदेमंद रहेगी। लव- परिवार की समस्याओं का समय पर समाधान करें, वरना बिगड़ सकती हैं। बेकार के प्रेम संबंधों में समय न गवाएं। स्वास्थ्य- इस समय किसी तरह का संक्रमण या सूजन जैसी दिक्कत आ सकती है। किसी भी समस्या को हल्के में न लें और तुरंत इलाज कराएं। भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 1

मिथुन - पॉजिटिव- ग्रहों की स्थिति बहुत अच्छी है। जीवन को सकारात्मक तरीके से देखें, व्यक्तित्व में सुधार होगा। परिवार वालों के साथ गलतफहमी दूर होगी। धार्मिक जगह पर समय बिताने से शांति मिलेगी। नेगेटिव- किसी को भी पैसा उधार देना हो तो सोच समझकर फैसला लें। किसी उलझन में अनुभवी लोगों से सलाह लें। छोटी बातों पर तनाव न लें, समाधान ढूंढें। जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत हो सकता है। व्यवसाय- व्यवसायिक कार्यों को गंभीरता से करें। इस समय अच्छे ऑर्डर मिल सकते हैं। मीडिया और संचार से जुड़े व्यवसाय में अच्छी तरक्की है। ऑफिस में अंदरूनी व्यवस्था में कुछ बदलाव हो सकता है। लव- घर की व्यवस्था को लेकर पति पत्नी के प्रयास घर में सुख शांति बनाए रखेंगे। बेकार के प्रेम संबंध में समय बर्बाद न करें। स्वास्थ्य- आपके अच्छे विचार और सही दिनचर्या आपको स्वस्थ रखेगी। योगा, कसरत करने से तनाव भी कम होगा। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1

कर्क - पॉजिटिव- अच्छा समय है। अपने काम पर भरोसा रखें, तो किस्मत अपने आप साथ देगी। घर में शांति बनाए रखने में आपका खास योगदान रहेगा। मेहनत और समझदारी से आपको सफलता मिलेगी। नेगेटिव- कहीं भी खर्चा या निवेश करते समय सावधान रहें, लापरवाही नुकसानदायक होगी। किसी के साथ ज्यादा बहस में न पड़ें। आज गाड़ी बहुत ध्यान से चलाएं। हो सके तो आज न ही चलाएं। व्यवसाय- व्यवसाय से जुड़ी किसी भी यात्रा को आज रोक दें। और कार्यस्थल पर ही अपनी उपस्थिति और ध्यान बनाए रखें। सरकारी कामों से अच्छा फायदा होने की संभावना है। कामकाजी महिलाओं के लिए अच्छा समय है, सफलता जरूर मिलेगी। लव- पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा। प्रेम संबंधों को भी परिवार की मंजूरी मिलने से खुशी होगी। स्वास्थ्य- गले में इन्फेक्शन और बुखार जैसी स्थिति रह सकती है। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रखने की जरूरत है। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8

सिंह - पॉजिटिव- आज किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से कुछ पुराने मतभेद और समस्याएं दूर होंगी। और अपनी कार्य क्षमता और योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए नौकरी या इंटरव्यू में सफलता के योग हैं। नेगेटिव- बहस जैसे मामलों में गुस्सा करने की बजाय शांति और समझदारी से समस्या का हल निकालें। कोई बुरी खबर मिलने से मन उदास रहेगा। अपनी मनःस्थिति पर काबू रखना जरूरी है। प्राणायाम, योगा करना अच्छा है। व्यवसाय- दूसरे कामों में व्यस्त रहने के कारण कार्य क्षेत्र पर समय देना मुश्किल होगा। पर फोन और ऑनलाइन काम ठीक से चलता रहेगा। प्रॉपर्टी की खरीद बिक्री से जुड़ा कोई काम भी पूरा हो जाएगा। लव- पति पत्नी एक दूसरे का आदर करें और रिश्तों में मधुरता बनाए रखें। प्रेम संबंधों में भी एक दूसरे की भावनाओं का अनादर न करें। स्वास्थ्य- कफ, खांसी की समस्या बढ़ सकती है। सही दिनचर्या रखें। देसी चीजों का सेवन करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6

कन्या - पॉजिटिव- ग्रहों की स्थिति अच्छी बनी हुई है। पर इसका पूरा फायदा उठाना आपकी क्षमता पर निर्भर है। किसी बड़े व्यक्ति की मदद से आपकी उम्मीदें पूरी होंगी। बाहर की गतिविधियों में भी ज्यादा समय बीतेगा। बच्चे पढ़ाई पर ध्यान देंगे। नेगेटिव- लोगों से मिलते जुलते समय अपना सम्मान बनाए रखें। बेकार की बहस में न पड़ें। किसी भी काम में ज्यादा खतरा उठाना आपको मुश्किल में डाल सकता है। किसी रिश्तेदार के जलने वाले स्वभाव से आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। व्यवसाय- इस समय बिजनेस से जुड़े किसी भी काम में दूसरों पर भरोसा न करें और अपनी काबिलियत पर ही विश्वास रखें। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में फायदे के समझौते होंगे। ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी के साथ कुछ कहा सुनी हो सकती है। लव- पति पत्नी के बीच मनमुटाव का असर घर के माहौल पर भी पड़ सकता है। विपरीत लिंग के दोस्तों से दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य- धैर्य और शांति बनाए रखें। प्राकृतिक वातावरण में कुछ समय बिताने से मानसिक शांति मिलेगी। भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली अंक - 6

तुला - पॉजिटिव- भावनाओं में बहने के बजाय समझदारी से काम लेना फायदेमंद रहेगा। किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा रखें। मेहनत से ही किस्मत भी साथ देगी। बच्चे की खुशखबरी मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। नेगेटिव- प्रॉपर्टी या किसी महंगी चीज की खरीद बिक्री की योजना बना रहे हैं, तो कागज वगैरह अच्छे से जांच लें। इस समय आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी। घर के बड़े बुजुर्गों और वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें। व्यवसाय- इस समय व्यवसाय की जगह पर व्यवस्था बनाए रखने पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। मशीनरी स्टाफ या कर्मचारियों से जुड़ी कोई न कोई दिक्कत रहेगी। बिना सोचे समझे विश्वास करना नुकसानदायक होगा। नौकरी करने वाले लोग काम कम होने से राहत महसूस करेंगे। लव- दांपत्य संबंधों में तालमेल बनाकर रखें। जबकि प्रेम संबंधों में कुछ गलतफहमी हो सकती है। स्वास्थ्य- घुटनों और जोड़ों के दर्द से आराम पाने के लिए रोज व्यायाम करें और संतुलित भोजन करें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक - पॉजिटिव- प्रभावशाली और अनुभवी लोगों के साथ रहने का मौका न छोड़ें, इससे आपका संपर्क और पहचान बढ़ेगी। विद्यार्थियों को भी पिछली कुछ समय से चल रही परेशानी से आराम मिलेगा। किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम आदि में जाने का निमंत्रण मिलेगा। नेगेटिव- इस समय भविष्य की चिंता छोड़कर अभी के कामों पर ध्यान दें। आप अपनी कोई जरूरी चीज कहीं रखकर भूल सकते हैं या खो सकते हैं। इसलिए किसी भी तरह की लापरवाही न करें। दिल के बजाय दिमाग से फैसला लें। व्यवसाय- व्यवसाय में आपको अपनी गुणवत्ता और बेहतर करने की जरूरत है। दूर की पार्टियों से अच्छे ऑर्डर मिलेंगे और यह ऑर्डर आपको बहुत ज्यादा फायदा दे सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों को भी जल्दी ही तरक्की के अच्छे मौके मिलने वाले हैं। लव- पति पत्नी के बीच अच्छा तालमेल बना रहेगा। जिससे घर परिवार में भी माहौल खुशनुमा रहेगा। स्वास्थ्य- आपकी सही दिनचर्या रखने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। सिर्फ अभी के वातावरण से अपना बचाव जरूर करें। भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक- 8

धनु - पॉजिटिव- आपके ज्यादातर काम मनचाहे तरीके से पूरे होते जाएंगे। करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खुशी का समय बीतेगा। साथ ही आप आराम करने और हल्के मूड में रहेंगे। विदेश जाने की कोशिश कर रहे लोगों की बाधाएं दूर होंगी। नेगेटिव- कभी-कभी स्वभाव में शक और गुस्से की स्थिति रह सकती है। जिसकी वजह से परिवार के लोग भी परेशान रहेंगे। इन कमियों को सुधारें। कमाई के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। इसलिए बजट का ध्यान जरूर रखें। व्यवसाय- अपनी निजी समस्याओं को व्यवसाय पर हावी न होने दें। इस समय कार्य क्षेत्र की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा समय देने की जरूरत है। युवाओं को अपनी पहली कमाई मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। नौकरी में आधिकारिक यात्रा का प्लान बनेगा। लव- पति पत्नी के प्रयासों से परिवार में सुखद माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मजबूती आएगी। स्वास्थ्य- मौसम के कारण एलर्जी और इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल लापरवाही न करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6

मकर - पॉजिटिव- मकर राशि के लिए आज कोई अच्छी खबर आने वाली है। अपनी मेहनत और योग्यता से किसी खास काम में आपको अच्छी सफलता मिलेगी साथ ही सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। कोई बड़ा निवेश भी करने के लिए समय अच्छा है। भविष्य में अच्छा फायदा देगा। नेगेटिव- जमीन या गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं, तो पहले कागज वगैरह अच्छी तरह जांच लें। अनुभवी लोगों की सलाह और मार्गदर्शन को बिल्कुल न नकारें। किसी नापसंद व्यक्ति के घर आने से माहौल नकारात्मक हो सकता है। इस तनाव का असर आपके काम पर भी पड़ेगा। व्यवसाय- कार्य क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था रहेगी। रुके हुए कामों को पूरा करने का अच्छा समय है। पर कर्मचारियों की गतिविधियों पर ध्यान रखें। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से आपकी कई परेशानियां दूर होंगी। कानूनी मामले सुलझने में अभी समय लगेगा। लव- घर की समस्याओं को हल करने में जीवन साथी का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा। और किसी दोस्त के मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी। स्वास्थ्य- इंफेक्शन या खून से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। लापरवाही न बरतें और अपनी जांच जरूर कराएं। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4

कुंभ - पॉजिटिव- कुछ रुके हुए काम फिर से शुरू हो सकते हैं, इसलिए ध्यान से उन पर काम करें। इस समय ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में है। आप जो भी फैसला लेंगे या काम करेंगे, उसमें जरूर सफलता मिलेगी। किसी धार्मिक यात्रा का भी प्लान बन सकता है। नेगेटिव- सफलता पाने के लिए हर संभव कोशिश भी जरूरी है। बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें। ज्यादा डांटने से बच्चों में हीन भावना आ सकती है। इसका बुरा असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ेगा। किसी भी तरह के उधार से बचें। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में अभी की स्थिति पर ध्यान दें। जल्दी ही फायदे के रास्ते खुलने वाले हैं। अचानक ही कोई काम बनने से मन खुश रहेगा। नौकरी करने वाले लोगों को आज कोई खास काम मिल सकता है। लव- पति पत्नी के संबंधों में सुधार आएगा। परंतु प्रेम संबंधों का असर आपके घर और परिवार दोनों पर पड़ सकता है इसलिए उसमें समय बर्बाद न करें। स्वास्थ्य- किसी नकारात्मक बात के कारण उदासी और डिप्रेशन की स्थिति हो सकती है। अच्छा है, कि किसी अपने से अपनी परेशानियां बताएं। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9

मीन - पॉजिटिव- आज आप जितनी मेहनत करेंगे, उसके अनुसार अच्छे परिणाम भी मिलेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों के प्रति आपका सेवा भाव उन्हें खुशी देगा। धार्मिक या आध्यात्मिक गतिविधियों में भी अच्छा समय बीतेगा। नेगेटिव- चुनौतियों से घबराने के बजाय डटकर मुकाबला करना सीखें। यह समय पूरी तरह से अपने कामों के प्रति मजबूत रहने का है। दूसरों के लड़ाई झगड़ों में किसी भी तरह का दखल न दें। अपने खर्चों पर काबू रखें, उधार लेना ठीक नहीं है। व्यवसाय- इस समय व्यवसाय से जुड़ा कोई भी फैसला बेहतर रहेगा। पैसे का कोई भी लेनदेन न करें। आर्थिक नुकसान हो सकता है। तरक्की में रुकावट आ सकती है, हालांकि मेहनत और प्रयास से आप स्थितियों को काफी हद तक ठीक कर लेंगे। लव- परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता रहेगी। स्वास्थ्य- गुस्से और उत्तेजना जैसी स्थितियों से दूर रहें। इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!