Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (3 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 3 मई का राशिफल: वृष और सिंह राशि वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे और तुला राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Summary of Daily Horoscope for May 3, 2025

This horoscope, presented by astrologer Dr. Ajay Bhambi, details predictions for all twelve zodiac signs for Saturday, May 3rd, 2025. The overall planetary influence suggests a positive day, particularly for Taurus and Leo signs in business, and Libra signs in completing pending tasks.

Key highlights for each sign include:

  • Aries (मेष): A joyful day with potential travel and new learning opportunities, but caution is advised against meddling in others' affairs.
  • Taurus (वृष): Creative pursuits and impactful collaborations are foreseen, along with potential resolution of ancestral property disputes.
  • Gemini (मिथुन): Involvement in outside activities and meetings, but maintaining self-discipline and caution in financial matters are emphasized.
  • Cancer (कर्क): A focus on personal time and family visits, however, tempering impulsive reactions is recommended.
  • Leo (सिंह): Completing personal or family plans, with possible resolution of property issues, but managing increased social interactions is crucial.
  • Virgo (कन्या): Positive outcomes from past efforts are expected, with advice to rely on self-belief and avoid being swayed by others.
  • Libra (तुला): Potential completion of stalled tasks and community contributions are highlighted, while being mindful of potential backstabbing is crucial.
  • Scorpio (वृश्चिक): Success with planned endeavors, with strong money-making prospects, but avoiding emotional decision-making is advised.
  • Sagittarius (धनु): A favorable day with significant responsibilities at work, although some family concerns might arise.
  • Capricorn (मकर): Social interactions and expenses will take center stage, but maintaining family harmony is highlighted.
  • Aquarius (कुंभ): A promising day with positive outcomes, but controlling impulsive spending and irritability is advised.
  • Pisces (मीन): Engagement in home décor and online shopping, but being cautious against potential theft or disagreements with relatives is crucial.

Each sign also receives specific advice on health, love life, and business/career, along with lucky colors and numbers.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Saturday (3 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

3 मई का राशिफल:वृष और सिंह राशि वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे और तुला राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है

3 मई, शनिवार के ग्रह-नक्षत्र छत्र योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। वृष और सिंह राशि वालों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे।

तुला राशि वालों का रुका काम बन सकता है। धनु राशि के लोगों को नौकरी में खास जिम्मेदारी मिल सकती है। कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन...

मेष - पॉजिटिव: आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आप प्रभावी और आध्यात्मिक लोगों से मिलेंगे और उनके अनुभवों से कई जरूरी बातें सीख पाएंगे। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित रहेंगे और उसे जल्दी ही पूरा कर लेंगे। आपकी सकारात्मक ऊर्जा और समझदारी से काम बनेंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा। आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे। यात्रा के योग बन रहे हैं, जो फायदेमंद होंगे। नेगेटिव: दूसरों के मामलों में दखल देने से आपकी बदनामी हो सकती है। अपनी ताकत इन कामों में बर्बाद न करें और अपने काम पर ध्यान दें। यह समय शांति से बिताने का है। किसी भी काम में जल्दीबाजी या लापरवाही न करें। गुस्सा करने से बचें, क्योंकि इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। पैसों के लेन देन में सावधानी बरते। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार से जुड़े कामों में सावधानी रखना जरूरी है। ऐसा करने से आप किसी बड़ी परेशानी से बच जाएंगे और काम की जगह व्यवस्था बनाए रख पाएंगे। युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। उनका हौसला बढ़ेगा। नौकरी करने वाले लोग अपने प्रोजेक्ट पूरा करने पर ज्यादा ध्यान दें। व्यापार में नए संपर्क बनेंगे जो आगे फायदेमंद होंगे। आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। प्यार: जीवनसाथी और परिवार के लोगों का साथ और सलाह आपके लिए बहुत अच्छे रहेंगे। अपने लव पार्टनर को कोई उपहार अवश्य दें। घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य: सेहत के प्रति लापरवाही न करे। बेकार का तनाव न ले, क्योंकि इसका बुरा असर आपकी काम करने की ताकत पर पड़ सकता है। पौष्टिक खाना खाएं और पर्याप्त आराम करें। भाग्यशाली रंग: गहरा लाल, भाग्यशाली अंक: 9

वृष - पॉजिटिव: आप अपनी दिनचर्या में कुछ नयापन लाने के लिए रचनात्मक कामों में रुचि लेंगे और अपने व्यक्तित्व को भी बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। असरदार लोगों का साथ मिलेगा और कई तरह की जानकारी भी हासिल होगी। आपमें नई ऊर्जा रहेगी। बच्चों की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है, जिससे मन खुश रहेगा। आप अपनी समझदारी से मुश्किलों का सामना कर पाएंगे। नेगेटिव: किसी भी मुश्किल समय में घबराने के बजाय उसका हल खोजने की कोशिश करें, तो आप जल्दी ही सही नतीजे पर पहुंच पाएंगे। अगर पुरखों की संपत्ति से जुड़ा कोई मनमुटाव चल रहा है, तो चिंता न करें। आज इस समस्या का हल निकल सकता है। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। अपनी भावनाओं पर काबू रखें, ज्यादा भावुक होना ठीक नहीं। व्यापार: व्यापार से जुड़े काम योजना के हिसाब से पूरे हो जाएंगे। मार्केटिंग और पैसा इकट्ठा करने में ज्यादा समय लगाएं। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को बड़े अधिकारियों से कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। व्यापार में तरक्की के नए रास्ते खुल सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। अपनी मेहनत जारी रखें। प्यार: परिवार के लोगों के बीच आपस में प्रेम और समझदारी बनी रहेगी। इससे घर की व्यवस्था ठीक बनी रहेगी। रिश्ते मधुर रहेंगे। स्वास्थ्य: नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। कसरत और योग करना इसका बहुत अच्छा इलाज है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3

मिथुन - पॉजिटिव: आप बाहर के कामों में हिस्सा लेंगे। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। घर की देखभाल से जुड़े कामों में भी अच्छा समय बीतेगा। संतान से कोई अच्छी खबर मिलने से मन खुश रहेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। रुके हुए काम पूरे होने की उम्मीद है। नेगेटिव: किसी भी हालत में आलस को अपने ऊपर हावी न होने दें और अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें। कभी कभी आपमें आत्मविश्वास की कमी महसूस हो सकती है। इसके लिए योग और ध्यान करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पैसों के लेन देन में सावधानी बरते, किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। गुस्सा करने से बचें। व्यापार: व्यापार में इस समय मेहनत ज्यादा और मुनाफा कम जैसी हालत रहेगी। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। युवा वर्ग अपनी पूरी मेहनत और आत्मविश्वास से हालात को अपने हक में करने में कामयाब होंगे। नौकरी करने वाले लोगों से उनके बड़े अधिकारी खुश रहेंगे। व्यापार में नए संपर्क बनेंगे, जो आगे फायदेमंद होंगे। प्यार: अपने जीवनसाथी और परिवार के लोगों के साथ कुछ समय जरूर बिताएं। प्रेम संबंधों में तनाव आ सकता है। एक दूसरे पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहेगा। किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस अपना खाना पीना और रोजमर्रा की दिनचर्या ठीक बनाए रखें। भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 6

कर्क - पॉजिटिव: आज आप दूसरे कामों से ध्यान हटाकर खुद के लिए समय निकालेंगे। किसी करीबी रिश्तेदार के यहां जाने का बुलावा भी मिलेगा। परिवार के साथ सुकून और मनोरंजन में बहुत अच्छा समय बीतेगा। संतान से कोई अच्छी खबर मिलने से मन खुश रहेगा। आपकी सकारात्मक सोच आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ मिलेगा। नेगेटिव: युवा वर्ग ध्यान रखे कि गुस्सा और आवेश के कारण कई बार बनता काम आखिरी समय में अटक सकता है। यह समय धैर्य और सब्र से बिताने का है। अपने परिवार की जरूरतों को अनदेखा न करें। उनका ध्यान रखना आपकी बहुत जरूरी जिम्मेदारी है। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार में थोड़े उतार चढ़ाव जैसी हालत रहेगी। इस समय कहीं पैसा लगाना भी ठीक नहीं है। हालांकि सावधानी और मेहनत से जरूरत के हिसाब से काम होते जाएंगे। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों पर ज्यादा काम आने से उन्हें ओवर टाइम भी करना पड़ेगा। प्यार: घर में सुख शांति भरा माहौल रहेगा। अचानक किसी पुराने दोस्त से मिलने से आपको खुशी और नई ऊर्जा मिलेगी। प्रेम संबंधों में ठहराव बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना होगा। स्वास्थ्य: खाने पीने में लापरवाही के कारण घबराहट और बेचैनी महसूस हो सकती है। आसानी से पचने वाली चीजें खाएं। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 2

सिंह - पॉजिटिव: आपने अपने निजी या परिवार के कामों को लेकर कुछ योजना बनाई है, तो उन्हें पूरा करने का सही समय है। जमीन जायदाद से जुड़ी चल रही दिक्कत दूर होगी। घर में रिश्तेदारों का आना जाना और मेल मिलाप घर के माहौल को खुशियों भरा बनाएगा। आपकी बात से लोग प्रभावित होंगे। नेगेटिव: मेहमानों के ज्यादा आने जाने से आपको अपने निजी कामों को व्यवस्थित करने में थोड़ी दिक्कत होगी। भाई बहनों के बीच मनमुटाव बढ़ने की उम्मीद है, इसका कारण अपने गुस्से पर काबू न रख पाना होगा। इन सब बातों का असर आपकी नींद पर भी पड़ सकता है। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार से जुड़े सभी काम आसानी से पूरे होने से आप मानसिक रूप से शांत महसूस करेंगे। दूर के लोगों से फिर संपर्क बनेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को बड़े अधिकारियों से काम के दबाव के कारण तनाव रहेगा और काम की अधिकता रहेगी। व्यापार में तरक्की के योग हैं। प्यार: परिवार के लोगों के साथ मस्ती, डिनर आदि का प्रोग्राम बनेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। घर में खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें। ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच नियमित करवाएं और दिनचर्या भी व्यवस्थित रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 1

कन्या - पॉजिटिव: आज आपकी मेहनत के कुछ फायदेमंद नतीजे सामने आएंगे और पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करना आपकी तरक्की के रास्ते खोलेगा। आप अपनी बात से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे। नेगेटिव: कभी कभी आप दूसरों की बातों में आकर अपना नुकसान कर लेते हैं। आज भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। इसलिए खुद पर भरोसा रखकर काम करें, तभी सफलता मिलेगी। साथ ही अपने संपर्क बनाए रखें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: आपने व्यापार की जगह की अंदरूनी व्यवस्था और अपने काम करने के तरीके में जो बदलाव किए हैं, अब उसके अच्छे नतीजे मिल जाएंगे। जरूरत के हिसाब से काम पूरे होते जाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। नौकरी करने वाले लोगों का कोई प्रोजेक्ट पूरा होने से कंपनी को भरपूर फायदा होगा। प्यार: परिवार का माहौल बहुत ही सुकून भरा रहेगा। सभी सदस्यों का आपस में बहुत अच्छा तालमेल होने से घर में खुशी भरा माहौल बना रहेगा। रिश्ते मजबूत होंगे। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक रहेगा। थोड़ी बहुत खांसी, जुकाम जैसी परेशानी महसूस हो सकती है। थोड़ी सी सावधानी से बचाव संभव है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: गहरा पीला, भाग्यशाली अंक: 9

तुला - पॉजिटिव: समाज या सामाजिक कामों में आप योगदान देंगे। कोई रुका हुआ काम भी बन सकता है। समय के साथ अपने काम करने के तरीके और स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है। यात्रा से जुड़ा कोई प्लान भी हो सकता है, जो फायदेमंद होगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। नेगेटिव: पर दोस्तों या करीबी रिश्तेदारों के कामों से अनजान भी न रहें। पीठ पीछे आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। समाज में बदनामी की भी उम्मीद है। बेहतर होगा कि अपने कामों को किसी के सामने भी जाहिर न करें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: मार्केट में आपकी योग्यता और मेहनत के कारण आपको कुछ नई कामयाबी हासिल होंगी। हालांकि इनके नतीजे आपको धीरे धीरे ही मिलेंगे। ऑफिस में किसी साथी से थोड़ी बहस होने की उम्मीद है। व्यापार या ऑफिस के काम से यात्रा का भी प्लान बन सकता है। प्यार: दोस्तों से मिलना यादगार पलों में शामिल होगा। प्रेम संबंधों को शादी में बदलने के लिए परिवार की मंजूरी मिल सकती है। रिश्तों में मिठास बढ़ेगी। स्वास्थ्य: खानपान और दिनचर्या संतुलित रखें। मौसम के कारण सिर दर्द, बदन दर्द जैसी दिक्कत रहेगी। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 8

वृश्चिक - पॉजिटिव: सकारात्मक सोच रखें और योजना के हिसाब से अपने कामों को पूरा करें। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और पैसे कमाने के रास्ते भी मजबूत होंगे। किसी अविवाहित सदस्य के लिए शादी का अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। नेगेटिव: भावनाओं के कारण कमजोर न बनें और दिल के बजाय दिमाग से फैसला लें। वरना बनते कामों में रुकावट आ सकती है और कुछ मौके भी हाथ से निकल सकते हैं। यह समय बहुत ही ध्यान से बिताने का है। इसलिए सावधानी रखें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार से जुड़े मामलों में मेहनत ज्यादा और नतीजा कम जैसी हालत रहेगी। लेकिन मौजूदा हालात में धैर्य रखना ही ठीक है। नौकरी में कुछ दिक्कतें चलती रहेंगी। बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध बनाए रखें। प्यार: जीवनसाथी और परिवार के लोगों के साथ से आपको राहत मिलेगी। प्रेम संबंधों में मिठास रहेगी। घर में खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य: कुछ समय अकेले या आध्यात्मिक कामों में भी जरूर लगाएं। क्योंकि नकारात्मक विचार आपके मन की हालत को खराब कर सकते हैं, जिसका असर आपकी काम करने की ताकत पर पड़ेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 9

धनु - पॉजिटिव: समय आपके हक में है। अपनी प्रतिभा और क्षमता को पहचानें और अपने किसी खास काम के लिए इनका उपयोग करें, आपको जरूर अच्छे नतीजे मिलेंगे। घर में सजावट से जुड़े कामों में भी व्यस्त रहेंगे। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे। रुके हुए काम पूरे होने की उम्मीद है। नेगेटिव: संतान पक्ष को लेकर कोई चिंता रहेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से हल निकालने की कोशिश करें। अपने ऊपर नकारात्मकता हावी न होने दें और खुद को व्यस्त रखें। किसी धार्मिक जगह पर जाकर कुछ समय बिताना आपको सुकून देगा। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार में आपके द्वारा लिए गए जल्दी फैसले सकारात्मक रहेंगे। पर इस समय कोई नया काम या योजना शुरू न करें, वर्तमान कामों पर ही ध्यान दें। व्यापार से जुड़े लोगों के साथ किसी बात पर मतभेद होने की उम्मीद है। नौकरी में कोई खास जिम्मेदारी मिल सकती है। प्यार: करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलना जुलना सभी परिवार के लोगों को खुशी और सुकून देगा। लव पार्टनर से मुलाकात होगी। रिश्तों में मिठास रहेगी। स्वास्थ्य: मौसम के कारण खांसी, जुकाम और बुखार रह सकता है। अपने स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहें। पौष्टिक खाना खाएं और पर्याप्त आराम करें। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 7

मकर - पॉजिटिव: घर में रिश्तेदारों या दोस्तों के आने से उनकी देखभाल में दिन का ज्यादातर समय बीतेगा। साथ ही खुलकर खर्च करने की भी इच्छा बनी रहेगी। घर में बच्चे के जन्म से जुड़ी अच्छी खबर मिलने से खुशी भरा माहौल रहेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। नेगेटिव: बाहर के लोगों के दखल का बुरा असर घर की व्यवस्था पर पड़ सकता है। बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। घर पर मेहमानों के आने से कुछ जरूरी कामों में रुकावट आएगी। इसलिए काम की योजना बनाकर रखें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: अपने व्यापार से जुड़ा कोई भी फैसला लेने में अपने विचारों को ही माने। दूसरों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। नौकरी खोज रहे लोगों का इंतजार खत्म होगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को काम की ज्यादा होने के कारण तनाव रह सकता है। प्यार: घर में खुशी भरा माहौल रहेगा। लेकिन गैर विवाहित संबंध आपके जीवन में परेशानी ला सकते हैं। अपनी समस्या किसी भरोसेमंद व्यक्ति से बताएं। स्वास्थ्य: गैस और पेट दर्द जैसी परेशानी बढ़ सकती है। इस समय अपनी दिनचर्या और खानपान को बहुत ज्यादा संतुलित रखना जरूरी है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 2

कुंभ - पॉजिटिव: सितारे आपके हक में हैं। आसानी से आगे बढ़ते रहें। कोशिशें आपके लिए फायदेमंद रहेंगी। कोई मंगल कार्य करने की योजना भी बनेगी। बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्यार घर में अच्छी ऊर्जा बनाए रखेगा। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। नेगेटिव: अभी फायदे से ज्यादा खर्च की हालत बन रही है, इसलिए अपने खर्चों पर काबू रखना जरूरी है। आपके स्वभाव में कभी गुस्सा और कभी चिड़चिड़ापन आपके लिए ही हानिकारक रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई के प्रति लापरवाही न करें। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार से जुड़ा कोई भी काम योजना के हिसाब से पूरा होता जाएगा। पुरखों के व्यापार में ज्यादा फायदेमंद हालत बन रही है। समय का भरपूर फायदा उठाएं। अचानक से कोई काम बन सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों पर काम की ज्यादा रहेगी। प्यार: कुछ समय घर परिवार के लिए अवश्य निकालें। सबके साथ मनोरंजन से जुड़ी योजनाएं भी बनाएं। इससे आपस में प्यार और बढ़ेगा। रिश्ते मजबूत होंगे। स्वास्थ्य: ज्यादा टेंशन और थकान के कारण सिर दर्द, कमजोरी जैसी हालत महसूस करेंगे, जिसका असर आपकी काम करने की ताकत पर पड़ सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2

मीन - पॉजिटिव: आप घर की सजावट और रचनात्मक कामों में खुद को व्यस्त रखेंगे। घर की देखभाल से जुड़ा सामान ऑनलाइन खरीदने में भी समय बीतेगा। विद्यार्थियों को करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपकी बातचीत से लोग प्रभावित होंगे। नेगेटिव: कोई भी काम करवाते समय अपनी निगरानी अवश्य रखें, क्योंकि चोरी होने या किसी तरह के नुकसान होने की उम्मीद लग रही है। किसी करीबी रिश्तेदार से बहस होने से मन में चिंता बनी रहेगी। मन में पैसों की हालत को लेकर भी कुछ डर जैसी हालत रहेगी। किसी पर भी आंख बंद कर भरोसा न करें। व्यापार: व्यापार से जुड़े कामों में ज्यादा समय देना पड़ेगा। पर किसी भी तरह का रिस्क लेने से बचें, कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। पैसों का लेन देन करते समय बहुत ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। नौकरी में दूसरों के मामले में दखल देने के बजाय अपने काम से ही मतलब रखें। प्यार: घर परिवार में अपने व्यवहार को काबू में रखें, क्योंकि आपके रूखे व्यवहार से परिवार के लोगों में तनाव आ सकता है। प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी। रिश्ते मजबूत होंगे। स्वास्थ्य: असंतुलित दिनचर्या का असर आपकी पाचन क्रिया पर पड़ेगा। हेल्थी खाना खाएं और तनाव मुक्त होने के लिए योग का सहारा लें। अपनी सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!