Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Thursday (17 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 17 अप्रैल का राशिफल: सिंह और मकर राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा, कन्या राशि वालों को मिल सकती है पुरानी परेशानी से राहत | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

April 17, 2025 Horoscope

This daily horoscope, written in Hindi, provides predictions for all 12 zodiac signs for April 17, 2025, according to astrologer Dr. Ajay Bhambi. It outlines positive and negative aspects, business prospects, love life, and health advice for each sign.

Key Predictions

  • Aries (Mesh): A meeting with an important person is foreseen, along with advice to manage potential family conflicts.
  • Taurus (Vrish): A satisfying completion of planned tasks is predicted.
  • Gemini (Mithun): Success in new ventures is likely.
  • Leo (Singh) and Capricorn (Makar): These signs are predicted to receive support from the stars.
  • Virgo (Kanya): Relief from past problems is anticipated.
  • Sagittarius (Dhanu): A beneficial day is foreseen.
  • Pisces (Meena): A potential promotion in government jobs is hinted at.

The horoscope details positive and negative predictions for each sign, along with advice regarding business, love life, and health. Specific lucky colors and numbers are also provided for each sign. The predictions provide a general overview of the day for each zodiac sign.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Thursday (17 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

17 अप्रैल का राशिफल:सिंह और मकर राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा, कन्या राशि वालों को मिल सकती है पुरानी परेशानी से राहत

17 अप्रैल, गुरुवार को मेष राशि वालों की किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। वृष राशि वालों का मनमुताबिक काम पूरा हो सकता है। मिथुन राशि वालों को नए काम में सफलता मिल सकती है।

सिंह और मकर राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। कन्या राशि वालों को पुरानी परेशानी से राहत मिल सकती है। धनु राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन है। मीन राशि के लोगों को सरकारी नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन...

मेष - पॉजिटिव: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो आगे चलकर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी। काम को नया रूप देने के लिए रचनात्मक गतिविधियों में रुचि लें और जीवनशैली को उन्नत करने का प्रयास करते रहें। नेगेटिव: विवाहित व्यक्तियों को ससुराल पक्ष से मतभेद होने की संभावना है, इसलिए धैर्य बनाए रखें। स्थान परिवर्तन संबंधी गतिविधियों के कारण तनाव हो सकता है। व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम के लिए पूरा प्रयास करेंगे, जो सफलता दिलाएगा। आपके निर्णय सही साबित होंगे। फाइलें और पेपर वर्क समय पर पूरा कर लें, वरना पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है। लव: समय की कमी से पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अधिक समय नहीं बिता पाएंगे, परंतु घर की व्यवस्था उचित रहेगी। स्वास्थ्य: अत्यधिक तला-भुना और मसालेदार भोजन से बचें, नहीं तो पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 7

वृष - पॉजिटिव: मनमुताबिक कार्य पूरा होने से उथल-पुथल भरी दिनचर्या से राहत मिलेगी। वित्तीय योजनाओं के सकारात्मक परिणाम आएंगे। युवाओं को उपलब्ध रोजगार के अवसर तुरंत हासिल कर लेने चाहिए। नेगेटिव: भाई या नजदीकी संबंधी से पारिवारिक मुद्दों पर कहासुनी हो सकती है। अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता लें और शांतिपूर्ण समाधान खोजें। व्यवसाय: व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। नए ऑर्डर से राहत मिलेगी। कर्मचारियों के नकारात्मक रवैये से सावधान रहें। लव: परिवार में प्रेम और सौहार्द बना रहेगा। व्यर्थ के प्रेम प्रसंग और दोस्तों के साथ समय न गंवाए। स्वास्थ्य: इम्यूनिटी मजबूत रखने के लिए आयुर्वेदिक उपाय अपनाएं। भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 9

मिथुन - पॉजिटिव: आज कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा, जिससे राहत मिलेगी। मीडिया या संपर्कों से मिली जानकारी काम आसान करेगी। महिलाएं घर और काम में तालमेल बनाए रखेंगी। नेगेटिव: फालतू कामों में समय न लगाएं। अपनी बात कहने में संयम बरतें, वरना किसी की भावनाएं आहत हो सकती हैं। अनावश्यक यात्रा टालें। व्यवसाय: नए काम में सफलता मिलेगी और महत्वपूर्ण मीटिंग में आमंत्रित किए जा सकते हैं। कर्मचारियों से वाद-विवाद न करें। लव: परिवार में सामंजस्य बना रहेगा। प्रियजन से अचानक मुलाकात खुशी देगी। स्वास्थ्य: दिनचर्या और खानपान संतुलित रखें। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2

कर्क - पॉजिटिव- यह समय अपनी दिनचर्या तथा कार्य प्रणाली को व्यवस्थित करने का है। घर के रखरखाव अथवा सुधार संबंधी कार्यों को अभी स्थगित कर रखने में ही भलाई है। राजनैतिक संबंध तथा जनसंपर्क का दायरा बढ़ेगा। युवाओं को अपने करियर से संबंधित कुछ सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। नेगेटिव- पैतृक प्रॉपर्टी से संबंधित वाद-विवाद को ज्यादा तूल न दें, इसकी वजह से आपसी संबंधों में खटास आ सकती है। वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन और सलाह का अनुसरण करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। व्यवसाय- इस समय बिजनेस में मौजूदा कामों पर ही ध्यान दें। इस समय नया कार्य करने जैसी योजना बनाने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है। मीडिया और ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में और अधिक जानकारी हासिल करें। ऑफिस में माहौल अनुकूल बना रहेगा। लव- पारिवारिक व्यवस्था उचित और व्यवस्थित बनी रहेगी। प्रेम संबंध भी सुखद और मर्यादित रहेंगे। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, जिसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6

सिंह - पॉजिटिव- दूसरों की गलतियों पर ध्यान देने की बजाय अपने कार्यों पर ध्यान दें। ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है, समय का भरपूर सदुपयोग करें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाएं और उसके बाद क्रियान्वित करें। इससे आपको उचित सफलता मिलेगी। नेगेटिव- बाहरी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत करने की वजह से आपके अपने व्यक्तिगत काम अटक जाएंगे। कुछ समय बच्चों की समस्याओं को समझने और सुलझाने में भी जरूर लगाएं। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। पुरानी प्रॉपर्टी के सेल-परचेज संबंधी व्यवसाय में महत्वपूर्ण डील होना संभव है। नौकरीपेशा लोगों के ऑफिस का माहौल खुशनुमा और तनाव मुक्त रहेगा। लव- पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। स्वास्थ्य- गैस और कब्ज की समस्या से बचने के लिए खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 3

कन्या - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही किसी समस्या का निवारण होगा। अनुभवी लोगों का सानिध्य मिलेगा, जिससे विचारों में सकारात्मकता आएगी। युवाओं को करियर संबंधी किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। नेगेटिव- रुपए-पैसे के लेनदेन संबंधी कोई भी कार्यवाही ना करें, क्योंकि इसकी वजह से संबंध खराब भी हो सकते हैं। कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करना आपको सुकून देगा। पारिवारिक व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान अवश्य दें। व्यवसाय- समय कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। व्यवसाय में कुछ नुकसान होने जैसी स्थिति बन रही है, इसलिए सावधान रहें। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में भी संभलकर व्यवहार करने की जरूरत है। नौकरीपेशा लोगों पर काम का दबाव रहेगा। लव- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य रहेगा। घर का वातावरण भी सुखद रहेगा। प्रेम संबंधों के मामले में समय व्यर्थ ना करें। स्वास्थ्य- अचानक ही कोई समस्या आने से तनाव और चिंता रह सकती है। योगा और मेडिटेशन को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1

तुला - पॉजिटिव- किसी के मार्गदर्शन में आपका कोई विशेष प्रयोजन हल होने वाला है। कामकाज व परिवार में बेहतरीन तालमेल भी बना रहेगा। बच्चे तथा युवा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त रहेंगे। कोई संपत्ति संबंधी मामला किसी अधिकारी की मदद से सुलझ जाएगा। नेगेटिव- वाद-विवाद की कोई भी स्थिति बनने पर खुद को इन समस्याओं से दूर ही रखें तथा व्यर्थ के खर्चों पर लगाम दें, क्योंकि वाहन या घर के देखभाल संबंधी कार्यों में खर्चा बढ़ेगा। अपनी महत्वपूर्ण चीजें अथवा पेपर्स बहुत अधिक संभालकर रखें। व्यवसाय- कारोबार में आप अपनी योग्यता व प्रतिभा के बल पर कोई उपलब्धि हासिल करने में समर्थ रहेंगे, सिर्फ अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। साझेदारी संबंधी व्यवसाय में लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। ऑफिस में किसी प्रोजेक्ट को लेकर तनाव बना रहेगा। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा, लेकिन प्रेम संबंधों के चलते घर में किसी प्रकार की कड़वाहट आ सकती है। स्वास्थ्य- एलर्जी अथवा मौसमी बीमारी के संकेत मिल रहे हैं। ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से पहले अपनी सुरक्षा रखें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 8

वृश्चिक - पॉजिटिव- घर में नवीनीकरण या परिवर्तन संबंधी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। परिवार में प्रॉपर्टी या अन्य किसी मुद्दे को लेकर जो गलतफहमी चल रही थी, आज वह किसी की मध्यस्थता से हल हो सकती है। नेगेटिव- घर के वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी, परंतु अजनबी लोगों से किसी भी प्रकार का व्यवहार या सलाह लेने से परहेज रखें। किसी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें, इससे संबंध खराब हो सकते हैं। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलने की संभावना नहीं है। अभी कार्य संबंधी कुछ नीतियों में बदलाव लाने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों का कोई महत्वपूर्ण कार्य होने से कंपनी को फायदा होगा, जिसकी वजह से उन्हें पारितोषित भी किया जा सकता है। लव- पति-पत्नी के संबंध सकारात्मक और सहयोगात्मक पूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों को मर्यादित रखें। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखना अति आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

धनु - पॉजिटिव- आज लाभकारी दिन है। समय हंसी खुशी व्यतीत होगा तथा खुले हाथ से अपने परिवार पर खर्च करेंगे। दूसरों की नजर में आपकी छवि और अधिक सुधरेगी और आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी। संबंधियों के साथ किसी विशेष प्रयोजन पर गहन वार्तालाप होगी। नेगेटिव- युवा लोग विशेष रूप से ध्यान रखें कि किसी गतिविधि की वजह से समाज में कुछ मान-हानि जैसी स्थिति बन सकती है। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना करें और ना ही व्यर्थ की गतिविधियों में अपना ध्यान दें। किसी भी तरह का लेनदेन करना इस समय उचित नहीं है। व्यवसाय- कुछ व्यवसायिक यात्राएं हो सकती हैं और सभी काम सुचारू रूप से निपटने से मानसिक रूप से शांति का अनुभव करेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपने उच्चाधिकारियों से काम के दबाव की वजह से तनाव रहेगा तथा काम की अधिकता रहेगी। लव- पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से घर में तनाव उत्पन्न हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य - स्त्री वर्ग को अपनी सेहत के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है, लापरवाही बिल्कुल ना बरतें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2

मकर - पॉजिटिव- ग्रह स्थिति बहुत ही बेहतरीन बनी हुई है। सभी सोचे-समझे काम शांतिपूर्ण तरीके से हल हो जाएंगे। बच्चों के भविष्य को लेकर भी कुछ योजनाएं फलीभूत होंगी, परंतु दिल की बजाय दिमाग से काम लें। इससे आप उचित निर्णय ले पाएंगे। नेगेटिव- भावनाओं में आकर आप कोई निर्णय गलत भी ले सकते हैं। कोई अन्य व्यक्ति इसका गलत फायदा भी उठा सकता है। किसी भी परेशानी में घर के सदस्यों की सलाह लेना उचित रहेगा। आवाजाही से परहेज करें। व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां कुछ मंद रहेंगी। आज अपनी ऊर्जा मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट आदि कलेक्ट करने में लगाएं। आर्थिक दृष्टि से समय अनुकूल है, परंतु अधीनस्थ कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर भी अवश्य रखें। लव- पारिवारिक माहौल खुशी भरा रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। स्वास्थ्य- गला खराब रह सकता है। खांसी, जुकाम की समस्या भी बढ़ेगी। इस समय सेहत के प्रति विशेष रूप से जागरूक रहें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4

कुंभ - पॉजिटिव- आज कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि आपका इंतजार कर रही है, परंतु सही समय का सही सदुपयोग करना आपकी क्षमता पर भी निर्भर करता है। महिलाओं के लिए समय विशेष रूप से अनुकूल है। वह अपनी व्यक्तिगत तथा प्रोफेशनल गतिविधियों को सुचारू रूप से निर्वाह करेंगी। नेगेटिव- आपकी किसी गतिविधि की वजह से समाज में कुछ मानहानि जैसी स्थिति भी बन सकती है। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना करें और ना ही व्यर्थ की गतिविधियों में अपना ध्यान दें। रूपए-पैसे संबंधी लेनदेन स्थगित ही रखें तो बेहतर है। व्यवसाय- कार्यस्थल में कुछ दिक्कतें और चुनौतियां रहेंगी। इस समय रिस्क संबंधी किसी भी प्रकार के कार्यों में समय और पैसा व्यर्थ ना करें। नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य समय पर पूरा ना होने से तनाव रह सकता है। लव- परिवार के साथ किसी धार्मिक अथवा आध्यात्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। लव पार्टनर के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना आपको खुशी देगा। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। इस समय जोड़ों अथवा घुटनों का दर्द परेशान करेगा। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 5

मीन - पॉजिटिव- वरिष्ठ तथा बड़े बुजुर्गों का स्नेह व मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे पिछले कुछ समय से चल रहे तनाव से आज राहत मिलेगी तथा आप अपने अंदर भरपूर आत्मविश्वास और ऊर्जा महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के पूरे योग बने हुए हैं। नेगेटिव- अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के कारण व्यक्तिगत कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ परेशानियां अभी बनी रहेंगी, परंतु इस समय किसी के साथ भी वाद-विवाद की स्थिति में ना पड़ें। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालना जरूरी है। व्यवसाय- यह समय मार्केटिंग तथा पेमेंट आदि कलेक्ट करने के लिए बहुत ही अनुकूल है। व्यवसायिक गतिविधियां निर्विघ्न चलती रहेंगी। सभी काम योजनाबद्ध तरीके से संपन्न होते जाएंगे। सरकारी सेवारत लोगों को पद से संबंधित कोई तरक्की मिलने की संभावना है। लव- घर के बड़े बुजुर्गों का अनुशासन और देखरेख घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। स्वास्थ्य- कुछ समय एक्सरसाइज, योगा के लिए भी जरूर निकालें, वरना पैर दर्द और नसों के खिंचाव की समस्या बढ़ सकती है। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!