Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (13 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 13 मई का राशिफल: मिथुन राशि के लोगों की योजनाएं हो सकती हैं सफल, सिंह राशि के लोगों को मिल सकता है भाग्य का साथ | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Daily Horoscope for May 13, 2025

This horoscope offers predictions for various zodiac signs (Rashi) for Tuesday, May 13, 2025, based on the lunar calendar (Chandra Rashi). It's presented in Hindi and provides detailed insights for each sign.

Key Predictions by Zodiac Sign

  • Aries (Mesh): A personal problem might get resolved, but avoid unnecessary activities.
  • Gemini (Mithun): Plans are likely to succeed.
  • Leo (Singh): Will receive good fortune.
  • Virgo (Kanya): Need careful planning and caution to avoid negative influences.
  • Libra (Tula): Favorable conditions prevail; prioritize planning and avoid excessive ambition.
  • Taurus (Vrishabh): Hard work might lead to the accomplishment of a stalled task; avoid interfering in others' matters.
  • Cancer (Kark): Favorable financial and investment decisions are anticipated.
  • Scorpio (Vrishchik): Increased social involvement and recognition.
  • Sagittarius (Dhanu): Begin tasks early in the day; be cautious about sharing information with strangers.
  • Capricorn (Makar): Prioritize spiritual activities; avoid illegal actions.
  • Aquarius (Kumbh): Favorable government matter resolution; maintain a positive mindset.
  • Pisces (Meen): Favorable time for students; maintain organized routines.

Each zodiac sign's prediction includes positive and negative forecasts, advice for business, love life, health, and lucky colors/numbers.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (13 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

13 मई का राशिफल:मिथुन राशि के लोगों की योजनाएं हो सकती हैं सफल, सिंह राशि के लोगों को मिल सकता है भाग्य का साथ

मंगलवार, 13 मई को मेष राशि के लोगों की कोई समस्या हल हो सकती है। मिथुन राशि के लोगों की योजनाएं सफल हो सकती हैं। सिंह राशि के लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भांबी से चंद्र राशि के आधार पर जानिए आपकी राशि के लिए मंगलवार कैसा रह सकता है,

पॉजिटिव- आज आपकी कोई व्यक्तिगत समस्या हल होने वाली है। साथ ही घर में व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश भी कामयाब रहेगी। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ पारिवारिक मेल-मिलाप होगा। काफी समय बाद परिवार से मिलने से तनावमुक्त और आनंदित महसूस करेंगे।

नेगेटिव- व्यर्थ की गतिविधियों में समय नष्ट न करें। कोई भी व्यक्तिगत समस्या होने पर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा करना उचित रहेगा। किसी मित्र की वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। हालांकि जल्दी ही सच्चाई का खुलासा भी हो जाएगा। इस समय किसी से भी कोई प्रॉमिस न करें।

व्यवसाय- व्यवसाय में विस्तार संबंधी योजनाएं क्रियान्वित होंगी, लेकिन अभी ज्यादा सफलता मिलने की संभावना नहीं है। इसलिए परेशान होने की बजाय धैर्य और संयम से उचित समय का इंतजार करें। कर्मचारियों के साथ विश्वास और प्रेम बनाए रखना आपकी परेशानियों को कम करेगा।

लव- घर परिवार संबंधी कार्यों में अपना योगदान अवश्य दें, इससे आपसी प्रेम प्यार और नजदीकियां बनी रहेंगी। गलत प्रेम संबंध से दूरी बनाकर रखें।

स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान हो सकती है। तनाव मुक्त रहने के लिए योगा करें।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 8

पॉजिटिव- आज किसी विशेष कार्य को करने का निश्चय करेंगे। साथ ही विशिष्ट लोगों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ज्ञानवर्धक और रोचक कार्यों में समय व्यतीत होगा। पारिवारिक गतिविधियों में भी आपकी उपस्थिति रहेगी।

नेगेटिव- अपने कार्यों को पूरा करने के लिए बहुत ही सूझबूझ और सावधानी रखने की जरूरत है। नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के संपर्क में आने से आपकी मानहानि हो सकती है, इसलिए सचेत रहें। वर्ना अचानक से कोई मुसीबत व समस्या खड़ी हो सकती है।

व्यवसाय- व्यवसाय में इस समय आपकी कोई ऐसी बात उजागर हो सकती है, जिसे आप गोपनीय रखना चाहते थे। बेहतर होगा कि किसी भी कर्मचारी अथवा स्टाफ से एक निश्चित दूरी बनाकर रखें। नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस से संबंधित कोई भी नजदीकी यात्रा करनी पड़ सकती है।

लव- पति-पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर कुछ मनमुटाव की स्थिति रहेगी, लेकिन समय रहते आप नकारात्मक परिस्थितियों को काबू में भी पा लेंगे।

स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में सुधार आएगा। आपका अपना खान-पान और दिनचर्या संयमित रखने से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 3

पॉजिटिव- आज की स्थिति बहुत ही अनुकूल है। अपने कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें। सफलता निश्चित है। आपकी उपलब्धियों के समक्ष आपके विरोधी परास्त होंगे। उनकी कोई भी नकारात्मक गतिविधि सफल नहीं हो पाएगी।

नेगेटिव- परंतु अपनी अधिक महत्वाकांक्षाओं पर कंट्रोल रखें। कोई अनुचित कार्य आपकी बदनामी का कारण बन सकता है। विद्यार्थियों का कुछ गलत प्रवृत्ति के लोगों के साथ मेल-मिलाप हो सकता है। जिसका दुष्प्रभाव उनके पढ़ाई व करियर पर पड़ेगा।

व्यवसाय- कोई पार्टनरशिप करने से पहले उस पर कुछ अधिक सोच-विचार करने में समय लगाने की जरूरत है। इस समय वित्तीय मामलों में सुधार आएगा। नौकरी से संबंधित कार्यों में हालात सामान्य रहेंगे।

लव- पति-पत्नी के बीच इगो संबंधी टकराव हो सकता है। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बनी रहेंगी।

स्वास्थ्य- गला खराब रह सकता है। इस वजह से बुखार भी महसूस होगा। लापरवाही न बरतें तथा पूरी तरह इलाज लें।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 9

पॉजिटिव- आपके अथक प्रयासों और मेहनत से रुका हुआ कार्य संभव हो सकता है। मानसिक शांति और मनोबल बनाए रखने के लिए कुछ समय एकांत अथवा आध्यात्मिक स्थल पर जरूर लगाएं। आप अपने अंदर अद्भुत आत्मविश्वास और आत्मबल महसूस करेंगे।

नेगेटिव- दूसरों के मामले में ज्यादा दखलअंदाजी न करें। आप पर अतिरिक्त जिम्मेदारियों का दबाव रहेगा। इस समय कहीं भी यात्रा न करें, आपके लिए नुकसानदायक रह सकती है। आपकी किसी बात से घर के वरिष्ठ लोग नाराज हो सकते हैं।

व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में विस्तार संबंधी विचार होगा और आपके काम करने का जोश और जज्बा गजब का रहेगा। सहकर्मी तथा अधीनस्थ कर्मचारियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। इस समय किसी भी गैर कानूनी काम को करने से बचें, अन्यथा बुरी तरह फंस सकते हैं।

लव- कुछ समय परिवार के साथ व्यतीत करने से बहुत ही खुशी महसूस होगी। लव पार्टनर को कुछ उपहार अवश्य दें। अगर किसी से अपने प्यार का इजहार करने की सोच रहे हैं तो अभी इंतजार करें।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, परंतु अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखना बहुत जरूरी है। वाहन सावधानी से चलाएं।

भाग्यशाली रंग- सफेद

भाग्यशाली अंक- 4

पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति भाग्य का निर्माण कर रही है। अचानक ही किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो कि फायदेमंद रहेगी। पारिवारिक धार्मिक आयोजन भी संभव है। युवाओं को करियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलेगी।

नेगेटिव- अपनी भावना और उदारता जैसी कमजोरियों पर भी विजय पाना जरूरी है, क्योंकि इस वजह से कुछ लोग आपका नाजायज फायदा भी उठा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही फिजूलखर्ची में भी कटौती करें।

व्यवसाय- व्यवसाय में अपनी जिम्मेदारियों को समझें और उन पर ध्यान दें। लापरवाही की वजह से कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। पैसों से संबंधित नुकसान भी संभव है। अभी व्यवसाय में कोई भी नया निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।

लव- परिवार में आयोजन संबंधी योजनाएं बनेंगी, सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता रहेगी।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु गर्मी और पॉल्यूशन से अपना बचाव अवश्य रखें।

भाग्यशाली रंग- पीला

भाग्यशाली अंक- 6

पॉजिटिव- इस समय फाइनेंस अथवा निवेश संबंधी निर्णय सकारात्मक रहेगा। काफी समय से प्रतीक्षित शुभ सूचना मिलने से मन में सुकून और राहत रहेगी। बड़े-बुजुर्गों के आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।

नेगेटिव- शक जैसी नकारात्मक बातों को अपने जीवन में स्थान न दें। नजदीकी मित्र अथवा संबंधी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव की स्थिति बन सकती हैं, जिसकी वजह से मानसिक तनाव रहेगा।

व्यवसाय- अपनी व्यावसायिक योजनाओं तथा कार्य प्रणाली को सीक्रेट रखें। कंप्यूटर तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। नौकरी में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, सभी कर्मचारियों का आपसी सहयोग सामंजस्य पूर्ण रहेगा।

लव- परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। मित्रों तथा संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात सबको खुशी प्रदान करेगी।

स्वास्थ्य- किसी तनाव की वजह से मन परेशान रहेगा, जिसकी वजह से शारीरिक क्षमता में कमी महसूस होगी। मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग- गहरा नीला

भाग्यशाली अंक- 6

पॉजिटिव- समाजिक अथवा सोसायटी संबंधी गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा तथा पहचान भी बढ़ेगी। इस समय आप कई तरह की गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। आपके रुके हुए काम सरलता से पूरे होते जाएंगे।

नेगेटिव- कुछ अनचाही गतिविधियों में समय व्यर्थ होने से मन उदास रहेगा। इस समय अपने अंदर उत्साहहीनता की भावना न आने दें। युवा वर्ग मौज-मस्ती में घूमने-फिरने में समय व्यर्थ न करके अपनी शिक्षा और करियर पर ज्यादा ध्यान दें।

व्यवसाय- व्यापार में कुछ लाभदायक स्थितियां बनेंगी। समय उपलब्धियों वाला है। योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को अंजाम दें। किसी कंपनी द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी भी मिल सकती है। ऑफिस में अपने पेपर्स तथा फाइल्स को सुव्यवस्थित व कंप्लीट रखें।

लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम प्रसंग में नजदीकियां आने से मन प्रफुल्लित रहेगा।

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य में थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी। फिर भी लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

भाग्यशाली रंग- बादामी

भाग्यशाली अंक- 7

पॉजिटिव- कोशिश करें कि आज अधिकतर काम दिन की शुरुआत में हो जाए। धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों में रुचि रहेगी। किसी खास रिश्तेदार द्वारा आपको उपहार स्वरूप मनपसंद वस्तु की प्राप्ति होगी। खुशी भरा माहौल रहेगा।

नेगेटिव- अपरिचित व्यक्तियों को जल्दी ही अपने बारे में विशेष जानकारी न दे तो अच्छा है। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कोई पुरानी नकारात्मक बात का वर्तमान पर प्रभाव न पड़ें। किराएदारी के मामलों में वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।

व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक कार्यप्रणाली में कुछ परिवर्तन लाने का प्रयास करें। इस समय भविष्य संबंधी योजनाओं पर पुनः विचार विमर्श करने की भी जरूरत है। ऑफिस में अपने कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें। अभी स्थानांतरण के लिए प्रयास न करें।

लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। गलत संबंध से दूरी बनाकर रखें। इससे आपकी पारिवारिक शांति दूषित हो सकती है।

स्वास्थ्य- मौसम के अनुकूल आहार और दिनचर्या रखें। इससे स्वास्थ्य ठीक रहेगा और आप ऊर्जावान और प्रफुल्लित महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग- नीला

भाग्यशाली अंक- 7

पॉजिटिव- व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए भी जरूर निकालें, इससे आप अपने अंदर शांति और पॉजिटिव ऊर्जा महसूस करेंगे। घर के नवीनीकरण अथवा रखरखाव संबंधी कार्यों में वास्तु सम्मत नियमों का जरूर उपयोग करें।

नेगेटिव- किसी भी गैरकानूनी कार्य में रुचि न लें, ये मान-हानि का कारण बन सकता है। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग गलत प्रवृत्ति के दोस्तों और गतिविधियों से दूर ही रहें। वर्ना इससे आपकी पढ़ाई और करियर बाधित हो सकते हैं।

व्यवसाय- व्यक्तिगत व्यस्तता की वजह से कार्य क्षेत्र में समय ज्यादा व्यतीत नहीं कर पाएंगे, परंतु फोन और ऑनलाइन गतिविधियों के माध्यम से व्यवस्था चलती रहेगी। नौकरी पेशा लोगों द्वारा किसी महत्वपूर्ण कार्य के सम्पन्न हो जाने से कंपनी को फायदा होगा।

लव- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। किसी निकट संबंधी की सगाई, विवाह आदि से संबंधित शुभ सूचना मिल सकती हैं।

स्वास्थ्य- गला खराब रह सकता है, जिसकी वजह से बुखार भी महसूस होगा। लापरवाही बिल्कुल न बरतें और उचित इलाज अवश्य लें।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी

भाग्यशाली अंक- 6

पॉजिटिव- कोई सरकारी मामला लंबित हैं तो आज उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। रुकी हुई पेमेंट मिलने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। साथ ही काम के प्रति पूर्ण समर्पण आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रता बनी रहेगी।

नेगेटिव- किसी विशेष कार्य को लेकर मनोनुकूल परिणाम न मिलने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। ऐसे में गुस्से में आकर अपना नुकसान करने से बचना होगा। बच्चों की समस्याओं को सुनें और सुलझाएं। किसी उपकरण के खराब होने से बड़ा खर्चा भी सामने आएगा।

व्यवसाय- व्यवसाय में किसी भी नए काम के लिए नई जानकारियां हासिल करना जरूरी है। निवेश करने के लिए अनुकूल समय है। अपना कोई भी प्लान किसी के समक्ष जाहिर न करें। ऐसा भी ध्यान रखें कि जल्दबाजी में काम बिगड़ भी सकता है। कोई ऑफिशियल यात्रा का भी प्लान बन सकता है।

लव- वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए छोटी-मोटी बातों को इग्नोर करना बेहतर होगा। नए लोगों से व्यवहार करते समय उचित दूरी बनाकर रखें।

स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार और थकान की वजह से ब्लड प्रेशर संबंधी समस्या हो सकती है। अपनी मनःस्थिति सामान्य बनाकर रखें।

भाग्यशाली रंग- लाल

भाग्यशाली अंक- 5

पॉजिटिव- अध्ययनरत लोगों के लिए समय सफलतादायक है। ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में जरूर शामिल होना चाहिए। कोई भी काम प्लानिंग से करना और सकारात्मक सोच रखना आपको नई दिशा प्रदान करेंगे। रुके हुए कार्यों में भी गति आएगी तथा समय अनुसार पूरे भी हो जाएंगे।

नेगेटिव- लेकिन सफलता प्राप्त करने के लिए दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखना जरूरी है। कोई भी योजना बनाने से पहले उस पर गंभीरता से विचार अवश्य करें, अन्यथा कुछ गलतियां हो सकती हैं। नकारात्मक प्रवृत्ति लोगों की गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती हैं।

व्यवसाय- व्यवसायिक लोन, टैक्स आदि से संबंधित मामलों में कुछ उलझनें आएंगी। इसलिए इन कार्यों को समय पर ही पूरा करने का प्रयास करें। कामकाज को लेकर की गई कोई नजदीकी यात्रा आपके उत्तम भविष्य का द्वार खोलेगी। नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में उचित प्रभाव बना रहेगा।

लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान के करियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ न करें।

स्वास्थ्य- मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती है। भरपूर आराम करें तथा व्यायाम करना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज

भाग्यशाली अंक- 5

पॉजिटिव- घर के रखरखाव तथा सुविधा संबंधी चीजों की खरीदारी में दिन व्यतीत होगा। सामाजिक गतिविधियों में रुचि लेने से आपके लाभदायक संपर्क सूत्र भी बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी मिलेगी।

नेगेटिव- किसी पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण पर क्रोध करने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समझाने का प्रयास करें। घर के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन की अवहेलना न करें। आज किसी भी तरह की आवाजाही को स्थगित करना फायदेमंद रहेगा।

व्यवसाय- वर्तमान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित रखें। नई शुरुआत करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। हालांकि अपने खास संपर्क सूत्रों से कोई बेहतरीन कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। कार्य स्थल का आंतरिक माहौल पॉजिटिव बना रहेगा।

लव- जीवनसाथी तथा परिवारजनों की सलाह पर जरूर ध्यान दें, इससे आपको उचित सलाह मिलेगी तथा मनोबल भी बना रहेगा।

स्वास्थ्य- तनाव और थकान का असर आपकी कार्य क्षमता पर पड़ सकता है। कुछ समय मनोरंजन व परिवार के साथ व्यतीत करने से कुछ बेहतर महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग- हरा

भाग्यशाली अंक- 8

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!