Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (6 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 6 मई का राशिफल: मेष राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है और मकर राशि के लोगों को पुरानी परेशानियों से राहत मिलने के योग हैं | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Horoscope for May 6, 2025

This horoscope, presented by Astrologer Dr. Ajay Bhambi, predicts the day's events for each zodiac sign. It covers various aspects of life, including finance, relationships, health, and career prospects.

Key Predictions for Each Zodiac Sign

  • Aries: May receive stuck money, but avoid interfering in others' affairs.
  • Taurus: Will enjoy social events, but maintain patience with family issues.
  • Gemini: A profitable day, but be cautious of backstabbing friends.
  • Cancer: Focus on daily routine and avoid unfamiliar people.
  • Leo: A good day, focus on home improvements and relationship harmony.
  • Virgo: Seek help from friends and handle family tensions carefully.
  • Libra: Maintain balance between work and personal life.
  • Scorpio: Expect increased productivity and avoid unnecessary arguments.
  • Sagittarius: Business will progress smoothly, but avoid overspending.
  • Capricorn: Relief from old problems, but stay focused on finances.
  • Aquarius: Implement planned changes in business.
  • Pisces: Social work is highlighted.

The horoscope emphasizes maintaining balance, patience, and financial prudence across all zodiac signs. The predictions encompass general advice alongside specific guidance tailored to each sign. The day is deemed promising for some, while others are encouraged to exercise caution and mindfulness.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (6 May 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

6 मई का राशिफल:मेष राशि वालों को रुका पैसा मिल सकता है और मकर राशि के लोगों को पुरानी परेशानियों से राहत मिलने के योग हैं

6 मई, मंगलवार के ग्रह-नक्षत्र ध्रुव योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि के लोगों को रुका पैसा मिल सकता है। मिथुन राशि वालों के लिए फायदेमंद दिन रहेगा। तुला राशि के लोगों को सफलता मिल सकती है।

धनु राशि वालों के बिजनेस के काम मन मुताबिक तरीके से पूरे हो जाएंगे। मकर राशि के लोगों को पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। कुंभ राशि वालों के बिजनेस में बनाई योजना फायदेमंद रहेगी। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन...

मेष - पॉजिटिव: पिछले कुछ समय से किसी खास काम के प्रति चल रही मेहनत के अच्छे परिणाम सामने आएंगे। समाज में आपकी योग्यता और क्षमता की तारीफ होगी। नरमी और सरलता से रुका हुआ पैसा निकालने का प्रयास करें, सफलता मिलेगी। नेगेटिव: महिलाओं को अपने ससुराल वालों से किसी तरह की शिकायत रह सकती है, परंतु चिंता लेने के बजाय समझदारी से समस्या का हल निकालें। किसी के भी निजी मामले में दखल देना आपकी बदनामी का कारण बन सकता है। व्यवसाय: आज ज्यादातर समय मार्केटिंग तथा बाहर के कामों को पूरा करने में ही बीतेगा। पार्टनरशिप से जुड़े व्यवसाय में आपके फैसले सबसे ऊपर रहेंगे। सरकारी नौकरी वाले लोग किसी तरह की समस्या में फंस सकते हैं, सावधान रहें। प्रेम: शादीशुदा रिश्तों में दूसरे की भावनाओं का आदर करें। और आपसी मतभेद का असर परिवार पर न पड़ने दें। सेहत: गिरने या चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन भी सावधानी से चलाएँ। कोई भी खतरा लेने से बचें। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6

वृष - पॉजिटिव: सामाजिक या सोसाइटी से जुड़े किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। घर में शांति का माहौल रहेगा। बड़े लोगों का साथ और सहयोग आपकी छवि को और अच्छा बनाएगा। दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात अच्छी रहेगी। नेगेटिव: बच्चों की भावनाओं को समझें और उनके साथ सहयोग का व्यवहार रखें। घर में चल रही किसी समस्या को सुलझाने में गुस्से के बजाय समझदारी से काम लें। ध्यान रहे कि घर के बड़े बुजुर्गों का मान सम्मान बना रहे। व्यवसाय: व्यवसाय में मार्केटिंग से जुड़े कामों को करने के लिए सही समय है। आपके सभी काम सही तरह से पूरे होते जाएँगे। किसी छोटी सी बात पर कहा सुनी होने की संभावना है। जोखिम भरे कामों में पैसा न लगाएँ। प्रेम: परिवार वालों के साथ हँसी मजाक और मनोरंजन में अच्छा समय बीतेगा। प्रेमी पार्टनर के साथ घूमने जाने का मौका मिल सकता है। सेहत: बहुत ज्यादा काम के कारण कभी कभी चिड़चिड़ापन आ सकता है। अपने व्यवहार को सामान्य बनाकर रखें। भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 9

मिथुन - पॉजिटिव: फायदे वाला समय है। अपनी पूरी ताकत अपने कामों पर लगा दें। आज आपको अपने प्रयासों के अच्छे परिणाम मिलेंगे। पैसों की योजनाओं को पूरा करने का सही समय है। रुपए पैसे के लेनदेन से जुड़े काम भी होंगे। नेगेटिव: दोस्तों या करीब के रिश्तेदारों की बातों से अनजान न रहें। पीठ पीछे आपको कोई नुकसान पहुंचा सकता है। समाज में बदनामी की भी संभावना है। अच्छा होगा कि अपनी बातों को किसी के सामने जाहिर न करें। व्यवसाय: काम की जगह अभी किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए समय सही नहीं है। हालाँकि कोई भी परेशानी आने पर घर के बड़े लोगों की सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगी। पैसों की हालत अच्छी होगी। ऑफिस में प्रोजेक्ट को लेकर किसी साथी से मनमुटाव हो सकता है। प्रेम: घर में किसी खास इंसान के आने से अच्छा माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी। सेहत: सही दिनचर्या और खानपान रखें। मौसम के कारण सिर दर्द, बदन दर्द जैसी दिक्कत रहेगी। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 9

कर्क - पॉजिटिव: आप अपनी दिनचर्या और आदतों का खास तरह से ध्यान दे रहे हैं। जिससे आपके स्वभाव में बहुत सुधार आएगा। बच्चों की पढ़ाई और करियर आदि से जुड़ा भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। नेगेटिव: अनजान और अपरिचित लोगों से व्यवहार और लेनदेन में सावधानी रखें। आप किसी साजिश या चाल का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए अच्छा होगा कि बुरे लोगों के साथ से दूर रहें। बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। व्यवसाय: व्यवसाय के क्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है। राजनीति में तथा खास लोगों से संबंध बनेंगे। परंतु नई पार्टियों से काम करते समय सावधानी बरतना जरूरी है। गलत कामों से दूर रहें। नौकरी में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। प्रेम: पति पत्नी में संबंध अच्छे रहेंगे। प्रेम संबंधों में गलतफहमी हो सकती है। और इसका असर आपके करियर पर भी पड़ेगा। सेहत: ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्या बढ़ सकती है। थोड़ा समय मेडिटेशन और आराम के लिए भी जरूर निकालें।

सिंह - पॉजिटिव: आज आपके आसपास का माहौल अच्छा और खुशहाल बना रहेगा। अगर घर में कोई सुधार से जुड़ी योजना बन सकती है। आपके लिए फायदेमंद और शुभ दिन रहेगा। रिश्तों के बीच चल रही गलतफहमी को दूर करने का अच्छा समय है। नेगेटिव: दूसरों के मामले में ज्यादा दखल देने से बचें। मामा के घर से किसी तरह की कहा सुनी हो सकती है। आपकी कोई जिद आपसी रिश्तों को खराब कर देगी। साथ ही अपने खर्चों को भी काबू में रखें। बच्चों की समस्याओं को सुनें और समाधान खोजने में उनका सहयोग करें। व्यवसाय: व्यवसाय में अच्छे प्रोजेक्ट मिलेंगे और इसका असर आपकी कमाई पर भी पड़ेगा। पार्टनरशिप से जुड़ी कोई योजना बन रही है, तो उसे शुरू करने का सही समय है। ऑफिस का काम समय पर पूरा न होने के कारण कुछ समस्याएं आती रहेंगी। प्रेम: घर में सुख शांति और सही माहौल बना रहेगा। बाहरी रिश्तों का बुरा असर आपके शादीशुदा जीवन पर पड़ सकता है। सेहत: शुगर के मरीज अपना खास ध्यान रखें तथा ब्लड प्रेशर की भी नियमित जाँच कराते रहें। सुबह की सैर आदि करना अच्छा रहेगा। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5

कन्या - पॉजिटिव: किसी दोस्त की मदद से आपका कोई निजी काम हल होगा। घर और बाहर दोनों जगह सम्मानजनक स्थिति बनेगी। पढ़ने वालों और युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ दूसरे क्षेत्र में भी जानकारी हासिल करने से जुड़ी रुचि बनी रहेगी। व्यस्त रहने पर भी आप अपने निजी कामों के लिए भी समय निकाल लेंगे। नेगेटिव: घर के किसी सदस्य के शादीशुदा जीवन में समस्या आने से तनाव रहेगा। इस समय धीरज और समझदारी से हालात संभालने का प्रयास करें। अच्छा होगा कि बाहरी लोगों का अपने परिवार पर दखल ही न होने दें। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर बिताएं। व्यवसाय: काम की जगह इस समय अभी के कामों पर ही ध्यान दें। किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं और न ही किसी नए काम की शुरुआत करें। दिन की शुरुआत में कुछ भागदौड़ रहेगी, परंतु दोपहर बाद हालात सामान्य हो जाएँगे। प्रेम: किसी भी घर की समस्या का परिवार के लोगों के साथ मिलकर समाधान खोजने से जल्दी सफलता मिलेगी। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों की ओर बढ़ेगी। सेहत: एलर्जी तथा मौसम के कारण परेशानियां रहेगी। सेहत से जुड़ी किसी भी तरह की अनदेखी न करें।

तुला - पॉजिटिव: व्यस्त रहने पर भी घर परिवार तथा व्यवसाय में सही तालमेल बनाकर रखेंगे। बच्चों से जुड़ी चल रही किसी समस्या का भी समाधान मिलने से राहत रहेगी। खुद को मन से मजबूत रखेंगे, तथा कोई जरूरी फैसला लेने में भी सक्षम रहेंगे। नेगेटिव: इस समय कमाई के साथ साथ खर्चों की भी ज्यादा रहेंगे। आपकी कोई जिद आपके खुद के लिए ही परेशानी का कारण बन सकती है। खुद को समझना भी जरूरी है। युवा लोग बेकार के कामों में समय बर्बाद न करें। व्यवसाय: कामकाज को लेकर कोई करीब की यात्रा संभव है। इस समय नई सफलता मिलने के मौके भी बने हुए हैं। नौकरी करने वालों को ऑफिस में साथियों के साथ तालमेल रखने में कुछ दिक्कतें आएँगी। प्रेम: घर में सुख शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंध आपके शादीशुदा जीवन में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहें। सेहत: जोड़ों में दर्द जैसी समस्या बढ़ सकती है। गेस्ट्रिक चीजें खाने से बचें।

वृश्चिक - पॉजिटिव: आपके प्रयासों में तेजी आएगी और आप अपने दम पर किसी खास लक्ष्य को पाने में सक्षम भी रहेंगे। साथ ही पिछली कुछ गलतियों से सीखकर अपने काम करने के तरीके में सुधार करना फायदेमंद होगा। कोई अच्छी खबर मिलने से दिन अच्छा बीतेगा। नेगेटिव: कोई भी झगड़ा अथवा सरकारी मामला निपटाते समय किसी अनुभवी के साथ सलाह लेकर ही कोई कदम उठाएँ। किसी बिजली के सामान, वाहन आदि खराब होने से बड़ा खर्चा सामने आ सकता है। परंतु उधार लेने जैसी गलती न करें। व्यवसाय: व्यवसाय में अचानक ही कोई रुकावट आ सकती है। हिम्मत हारने के बजाय हौसला बनाए रखें। समय के साथ समस्या का हल भी मिल जाएगा। नौकरी करने वाले लोग अपने बड़े अफसरों के साथ किसी भी तरह की बहस में न पड़ें। और समय पर अपने कामों को पूरा करें। प्रेम: परिवार के लोगों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में चल रही नाराजगी दूर होगी, और रिश्ते फिर से अच्छे होंगे। सेहत: गलत खानपान के कारण पेट से जुड़ी दिक्कतें रह सकती हैं। अपनी आदतों में सुधार लाएं।

धनु - पॉजिटिव: सफलता का समय है। किसी की सलाह आपके लिए वरदान साबित होगी और आप अपने अंदर दोबारा नई ताकत महसूस करेंगे। आपको अपनी बात रखने का भी मौका मिलेगा। पढ़ने वालों और युवाओं का अपने पढ़ाई और करियर पर ध्यान रहेगा। नेगेटिव: किसी रिश्तेदार के निजी जीवन में चल रही परेशानियों से आपको चिंता रहेगी, परंतु आपके दखल और सुझाव से सही समाधान भी मिल सकता है। लेकिन अपनी कमाई बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास में कोई रुकावट आ सकती है। व्यवसाय: बिजनेस के काम मन मुताबिक तरह से पूरे होते जाएंगे, लेकिन कमाई की हालत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं आएगा। महिलाएं खास तरह से अपने करियर के प्रति गंभीर रहेंगी। ऑफिस में अपने लक्ष्य को पूरा करने में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। प्रेम: घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए पति पत्नी एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखें। संतान चाहने वालों को कोई खुशखबरी मिलेगी। सेहत: सही दिनचर्या तथा खानपान आपको स्वस्थ और फुर्तीला रखेंगे। नियमित कसरत करना आपको खुश रखेगा।

मकर - पॉजिटिव: पुरानी परेशानियों से राहत मिलेगी। अपने पसंदीदा कामों में भी थोड़ा समय बिताएं। इस समय अपने पैसों से जुड़े कामों पर ज्यादा ध्यान दें। ऐसा करना आपके भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। नेगेटिव: अपने परिवार से जुड़ी जरूरतों को नजरअंदाज न करें। कोई भी जरूरी फैसला आज टाल ही दें, आप किसी दुविधा में बुरी तरह फंस सकते हैं। अपने बजट से ज्यादा खर्चा होना आपको तनाव दे सकता है। व्यवसाय: व्यवसाय के कामों में सुधार आएगा। दूसरों पर ज्यादा निर्भर न रहें और न ही विश्वास करें। आपको अपनी योग्यता और क्षमता द्वारा काम करना अच्छे परिणाम देगा। नौकरी में अच्छी स्थिरता बनी रहेगी। प्रेम: शादीशुदा जीवन में एक दूसरे पर प्रेम और विश्वास बनाए रखें। पति पत्नी के बीच किसी करीब के रिश्तेदार के कारण गलतफहमी हो सकती है। सेहत: सेहत ठीक रहेगी। परंतु योगा, मेडिटेशन को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी है।

कुंभ - पॉजिटिव: कोई खास फैसला लेने में असमंजस की स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति में किसी भी काम में दिल के बजाय दिमाग की आवाज को अहमियत दें। अपनी ताकत पर विश्वास रखकर काम करने से आपकी बहुत सी परेशानियों का हल निकलेगा। नेगेटिव: मुश्किल स्थिति में तनाव लेने के बजाय स्वभाव में सरलता बनाकर रखें। इस समय यात्रा करना सही नहीं है क्योंकि कोई भी अच्छा परिणाम मिलने की संभावना नहीं है। मन में बेचैनी बनी रहेगी। जिसके कारण फैसला लेने में दिक्कत आएगी। व्यवसाय: व्यवसाय में आपने अपने काम में बदलाव से जुड़ी जो योजना बनाई है, वह फायदेमंद साबित होंगी। काम करने के तरीकों में सुधार होगा। ज्यादातर काम सही तरह से होते भी जाएँगे। नौकरी करने वाले लोगों के ऊपर आज कोई खास अधिकार आ सकता है। प्रेम: शादीशुदा जीवन में सुख और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मजबूती बनी रहेगी। सेहत: तनाव और थकान का असर आपकी काम करने की क्षमता पर पड़ सकता है। कुछ समय खुद के लिए भी बिताना जरूरी है।

मीन - पॉजिटिव: सामाजिक कामों में भी अपनी उपस्थिति रखना जरूरी है। फोन द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करेगा। अपनी दिनचर्या की अच्छी योजना बनाएं और काम करें। इससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। नेगेटिव: ससुराल वालों के साथ रिश्तों में नरमी बनाए रखने में आपकी कोशिश जरूरी है। कोई बुरी खबर मिलने के कारण तनाव और उदासी जैसी स्थिति रह सकती है। हिम्मत न गिरने दें। पूजा पाठ में समय बिताने से मन को शांति मिलेगी। व्यवसाय: व्यवसाय में आप अपनी योग्यता और क्षमता के कारण अपने कामों को गति देने में सफल रहेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़े काम में कुछ रुकावट आ सकती है। शेयर बाजार तथा तेजी मंदी से जुड़े लोग सावधान रहें। ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा। प्रेम: परिवार के कामों में अपना योगदान देने से शांति का माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंधों को घरवालों की मंजूरी लेने का सही समय है। सेहत: मौसम के कारण खांसी जुकाम और बदन दर्द की समस्या रहेगी। सेहतमंद रहने के लिए कुदरती नियमों को मानना जरूरी है।

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!