Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (8 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 8 अप्रैल का राशिफल: सिंह राशि को रुका पैसा और मीन राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Summary of Daily Horoscope for April 8, 2025

This daily horoscope, written in Hindi, provides predictions for all 12 zodiac signs for April 8th, 2025. The predictions are attributed to astrologer Dr. Ajay Bhambi. Each sign's forecast includes positive and negative aspects, as well as advice on career, business, relationships, and health. Specific predictions include:

  • Aries: Potential good news for those employed, possible skin issues.
  • Taurus: Potential meetings with significant people, possible joint or knee pain.
  • Gemini: Good time to start new business ventures, potential property-related issues.
  • Cancer: Positive outcomes, but possible family issues and fatigue.
  • Leo: Potential for receiving stalled money, need for practical approach.
  • Virgo: Smooth day, but potential arguments over money.
  • Libra: Pleasant day, potential for receiving important authority at work, but watch for unnecessary expenses.
  • Scorpio: New plans yielding good results, but possible financial difficulties.
  • Sagittarius: Stable day, potential for solving property issues.
  • Capricorn: Need for organized routine, potential disagreements with family members.
  • Aquarius: Good time for home renovation planning, but avoid making rash decisions.
  • Pisces: Favourable planetary positions, potential for career advancement, but watch for strained relationships with elders.

The article emphasizes the importance of practical approaches, maintaining a calm demeanor, and making informed decisions. Each sign's prediction includes lucky colors and numbers.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Aaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Tuesday (8 April 2025), Daily Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

8 अप्रैल का राशिफल:सिंह राशि को रुका पैसा और मीन राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलने की संभावना है

8 अप्रैल, मंगलवार को मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है। मिथुन राशि वालों के बिजनेस संबंधी नए काम शुरू करने के लिए अच्छा समय है। प्रॉपर्टी संबंधी उलझा हुआ काम पूरा हो सकता है।

सिंह राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है। तुला राशि के नौकरी पेशा लोगों को महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती है। मीन राशि वालों को सितारों का साथ मिलेगा। नौकरी में बोनस या तरक्की मिलने की संभावना है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

मेष - पॉजिटिव- कुछ समय से किसी काम को लेकर चल रही मेहनत के उत्तम परिणाम मिलने वाले हैं। आपकी योग्यता और प्रतिभा खुलकर लोगों के सामने आएगी। अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सफलता और विजय की प्राप्ति भी होगी। नेगेटिव- अपने गुस्से पर काबू रखें तथा शांति से कार्यों को व्यवस्थित करें। कभी-कभी आपका स्पष्टवादिता वाला स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। कुछ संबंध भी खराब हो जाते हैं। इस समय किसी भी यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है। व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी। महिलाओं से संबंधित व्यवसाय में अच्छा मुनाफा रहेगा। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कामों के लिए समर्पित रहें। नौकरीपेशा लोगों को शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। लव- बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखना आवश्यक है। पारिवारिक माहौल सुखद और शांतिपूर्ण रहेगा। स्वास्थ्य- मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। त्वचा संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 6

वृष - पॉजिटिव- आज कुछ खास लोगों से मुलाकात हो सकती है। आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे आप कोई नई उपलब्धि भी प्राप्त करेंगे। तथा आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयासरत रहेंगे। नेगेटिव- युवा लोग विशेष रूप से ध्यान रखें, कि किसी गतिविधि की वजह से समाज में कुछ मानहानि जैसी स्थिति बन सकती हैं। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना करें। और ना ही बेकार की गतिविधियों में अपना ध्यान दें। किसी भी तरह का लेनदेन करना इस समय उचित नहीं है। व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियों में कुछ रुकावट रहेगी। इस समय रिस्क संबंधी किसी भी प्रकार के कार्य में समय और पैसा व्यर्थ ना करें। नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य समय पर पूरा ना होने से तनाव रह सकता है। किसी उच्चाधिकारी से मदद लेना फायदेमंद रहेगा। लव- पति-पत्नी आपसी तालमेल से घर की व्यवस्था मधुर बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। स्वास्थ्य- बदलते मौसम से अपना बचाव रखें। इस समय जोड़ो अथवा घुटनों के दर्द परेशान करेंगे। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 4

मिथुन - पॉजिटिव- प्रॉपर्टी संबंधी उलझा हुआ काम पूरा हो सकता है। आध्यात्मिक तथा धार्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें, आप बहुत ही खुशी और आत्मिक शांति महसूस करेंगे और आप अपने व्यक्तित्व को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास भी करेंगे। नेगेटिव- किसी मित्र अथवा पड़ोसी के साथ वाद-विवाद होने की आशंका बन रही है। बेहतर होगा कि ज्यादा मेल मिलाप ना रखते हुए अपने कार्यों पर ही ध्यान दें। कुछ विरोधी लोग आपके लिए मुश्किलें पैदा करेंगे। इसलिए अपनी कोई भी योजना किसी के समक्ष सार्वजनिक ना करें। व्यवसाय- बिजनेस संबंधी नए काम शुरू करने का उचित समय है। अच्छा मुनाफा भी रहेगा। मशीनरी और लोहे से संबंधित व्यवसाय में किसी तरह की दिक्कत आ सकती हैं। कोई ऑफिशियल यात्रा करना आपकी तरक्की में सहायक है। लव- घर में शांति पूर्ण माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी और विवाह हेतु परिवार जनों की स्वीकृति भी मिल जाएगी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। महिलाएं किसी तरह के इन्फेक्शन की वजह से परेशान रह सकती हैं। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8

कर्क - पॉजिटिव- अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से थोड़ा समय आराम के लिए भी निकालें। इससे तनाव से राहत मिलेगी। युवा वर्ग को कोई बेहतरीन जॉब मिलने संबंधी सूचना मिलेगी। जरूरतमंद व्यक्ति की आर्थिक रूप से मदद करके आपको खुशी महसूस होगी। नेगेटिव- सकारात्मक सोच रखें। अपने व्यवहार में मैच्योरिटी लाएं। आपकी शक करने की प्रवृत्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। पुरानी जायदाद संबंधी समस्याएं फिर से उठेंगी। किसी अनुभवी की मदद से जल्द से जल्द उसे निपटने की कोशिश करें। व्यवसाय- व्यवसाय में प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियां नाकामयाब रहेंगी और आपको फायदेमंद कॉन्ट्रैक्ट हासिल होंगे। पार्टनरशिप संबंधित व्यवसाय में अधिक कार्यभार आपके ऊपर ही रहेगा। ऑफिस में सहयोगियों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति रह सकती हैं। लव- घर में सुख-शांति रहेगी। परंतु मित्रों से अधिक मेलजोल रखना आपसी संबंधों में परेशानियां उत्पन्न कर सकता है। स्वास्थ्य- अत्यधिक काम की वजह से थकान व कमजोरी महसूस होगी। समय-समय पर आराम भी लेना आवश्यक है। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7

सिंह - पॉजिटिव- रुका हुआ पैसा मिल सकता है। भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से अपने काम पूरे करें। इससे आप बेहतरीन तरीके से निर्णय ले पाएंगे। विद्यार्थियों की किसी विषय को लेकर चल रही समस्या दूर हो जाएगी। नेगेटिव- अपनी सामर्थ्य से ज्यादा उधारी या लोन लेना उचित नहीं है। क्योंकि इस समय व्यर्थ की गतिविधियों में अत्यधिक खर्चा होने से मन कुछ परेशान रह सकता है। इस समय तनाव और समस्या से राहत पाने के लिए मानसिक शांति बनाकर रखना जरूरी है। व्यवसाय- अपनी व्यवसायिक गतिविधियां किसी से भी शेयर ना करें, वरना कोई इनका फायदा उठा सकता है। उच्च अधिकारियों तथा सम्मानित लोगों से संबंध बनाकर रखना आपके व्यवसाय में फायदेमंद साबित होगा। आपको अच्छे ऑर्डर व एग्रीमेंट भी प्राप्त हो सकते हैं। लव- दांपत्य जीवन व्यवस्थित रहेगा, जिससे आप पूरे मनोयोग से अपने कार्यों पर ध्यान दे पाएंगे। विपरीत लिंगी मित्रों से दूरी बनाकर रखें। स्वास्थ्य- कभी-कभी आप अपने आत्म विश्वास और मनोबल में कमी महसूस कर सकते हैं। कुछ समय आत्मचिंतन में जरूर लगाएं। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 1

कन्या - पॉजिटिव- आज दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी और सभी कार्य निर्विकार संपन्न होते जाएंगे। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करना आपको आत्मिक सुकून देगा। अपने व्यक्तित्व और कार्य प्रणाली को बेहतर करने का प्रयास सफल रहेगा। नेगेटिव- कुछ तनावपूर्ण परिस्थितियां भी बन सकती है। लेकिन गुस्से की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का हल निकालने का प्रयास करें। रूपए-पैसे संबंधी मामले की वजह से किसी निकट संबंधी के साथ कहासुनी होने की आशंका है। व्यवसाय- आपके द्वारा लिए गए व्यवसायिक निर्णय लाभदायक रहेंगे। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों को व्यवस्थित रखें। मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में किसी प्रकार की हानि होने की आशंका है। नौकरी में आपके कार्यों के उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना होगी। लव- वैवाहिक संबंधों में दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। तथा आपसी मतभेदों का असर पारिवारिक व्यवस्था पर ना पड़ने दे। स्वास्थ्य- पिछले कुछ समय से चल रही शारीरिक समस्या बढ़ेगी। अपने खान-पान और दिनचर्या को एकदम व्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

तुला - पॉजिटिव- आज दिनचर्या खुशनुमा व्यतीत होगी। काफी समय बाद नजदीकी संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर होने से सभी आनंदित होंगे। किसी प्रिय मित्र की मुसीबत में उसकी मदद करने से आपको हार्दिक खुशी प्राप्त होगी। घर में नवीन वाहन की भी खरीदारी संभव है। नेगेटिव- भूमि या वाहन संबंधित कर्ज लेने की योजना है, तो अपने सामर्थ्य का भी ध्यान जरूर रखें। व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होने के योग प्रबलता से बने हुए हैं। इस समय कोई यात्रा करना भी हितकारी नहीं रहेगा। विद्यार्थी अपने फ्यूचर को लेकर सचेत रहे। व्यवसाय- कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित रहेंगी। हालांकि आज कार्य क्षेत्र में आप अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे, परंतु स्टाफ और कर्मचारियों का उचित सहयोग रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपनी पोस्ट से संबंधित कोई महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिल सकती हैं। लव- परिवार जनों के बीच आपसी तालमेल का अभाव आपकी चिंता का कारण बन सकता है। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में समय नष्ट ना करें। स्वास्थ्य- अत्यधिक मेहनत की वजह से थकान व दर्द जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। मौसम की अनुरूप अपनी दिनचर्या और खानपान रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक - पॉजिटिव- किसी नवीन योजना को कार्य रूप देने से बेहतर परिणाम मिलने वाले हैं। चुनौतियों को स्वीकार करें और क्रिएटिव रहें। किसी नजदीकी संबंधी का सहयोग भी मिलेगा। विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। नेगेटिव- आय की अपेक्षा खर्चों की अधिकता रहेगी। आज कई मामलों में धीरज और धैर्य भी रखना जरूरी है। बातचीत के दौरान उचित शब्दों का ही प्रयोग करें। यह भी ध्यान रखें कि गुस्से व जल्दबाजी की वजह से कुछ काम बिगड़ सकते हैं। व्यवसाय- व्यवसाय में कोई सरकारी मामला चल रहा है, तो आज हल हो जाएगा। कोई बड़ा ऑर्डर आपके हाथ में आ सकता है, लेकिन अभी ज्यादा लाभ की उम्मीद ना करें। सावधान भी रहे क्योंकि आपके साथ धोखा हो सकता है। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों पर ज्यादा ध्यान दें। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। तथा सभी सदस्यों के आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण तथा खुशनुमा रहेंगे। स्वास्थ्य- मौसम का असर आपके सेहत पर पड़ सकता है। इस समय अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग बनाने के लिए उचित आहार ले। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

धनु - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही अस्त-व्यस्त दिनचर्या में कुछ ठहराव आएगा। आप अपने आत्मविश्वास व मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सक्षम रहेंगे। घर के बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई समस्या हल होगी। नेगेटिव- जहां तक संभव हो अपने कार्य खुद ही हल करें। दूसरों की वजह से किसी तरह की हानि होने की स्थिति बन रही है। कोई भी निर्णय लेते समय प्रैक्टिकल होना जरूरी है। कुछ समय बच्चों के साथ भी व्यतीत करना उनके मनोबल को बढ़ाएगा। व्यवसाय- व्यापार में विस्तार संबंधी योजना को लेकर कुछ विचार विमर्श होंगे। फोन पर कोई महत्वपूर्ण बातचीत आपके लिए लाभदायक रहेगी। लेनदेन के मामलों में सावधान रहें और अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष जाहिर ना करें। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत व्यक्ति जल्दी ही कोई उपलब्धि हासिल करेंगे। लव- दांपत्य जीवन में छोटी-मोटी नकारात्मक बातें अशांति फैला सकती हैं। मामलों को ज्यादा तूल ना देना उचित है। व्यर्थ के प्रेम संबंधों में अपना समय और पैसा खराब ना करें। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु योग और व्यायाम पर विशेष रूप से ध्यान देना जरूरी है। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 3

मकर - पॉजिटिव- मेहनत के मनचाहे परिणाम हासिल करने हैं, तो दिनचर्या को व्यवस्थित करना जरूरी है। अपने किसी भी महत्वपूर्ण कार्य में घर के वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग अवश्य लें। उनकी उचित सलाह से आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी। तथा हास-परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। नेगेटिव- लेनदेन संबंधी कार्यों के प्रति एकाग्रता रखना जरूरी है। लापरवाही की वजह से कुछ काम बनते बनते बीच में ही रुक सकते हैं। घर के सदस्यों के कार्यों में ज्यादा रोक-टोक करना भी उनके लिए दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है। अपनी भावनाओं पर काबू रखें। व्यवसाय- ब्यूटी तथा मीडिया से जुड़े व्यवसाय में नए अवसर सुलभ होंगे। कार्य स्थल पर कर्मचारियों के साथ चल रहा कोई विवाद समाप्त होगा तथा वे लोग काम के प्रति पूर्ण रूप से अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे। ऑफिस में चल रही राजनीति जैसी गतिविधियों से खुद को दूर ही रखें। लव- दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। तथा घर परिवार का वातावरण भी सौहार्द्र पूर्ण रहेगा। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से बचें। स्वास्थ्य- वर्तमान वातावरण से अपना बचाव रखना आवश्यक है। पॉल्यूशन और भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से परहेज करें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7

कुंभ - पॉजिटिव- घर में नवीनीकरण को लेकर कोई योजना बन रही है, तो आज उस पर विचार करने का उत्तम समय है। लेन-देन संबंधी समस्या चल रही है, तो आज उसका समाधान मिलने की संभावना है। नेगेटिव- विद्यार्थी तथा युवा वर्ग सचेत रहे, कोई व्यक्तिगत समस्या आपको डांवाडोल कर सकती है। अपने विचलित मन पर काबू रखें। जीत आपकी निश्चित है। कोई भी निर्णय लेते समय मानसिक स्थिति को स्थिर रखना जरूरी है। कुछ समय एकांत में जरूर व्यतीत करें। व्यवसाय- कारोबार संबंधी नया काम करने के लिए ग्रह स्थितियां अनुकूल नहीं है, वर्तमान कार्यों पर ही फोकस रहे। व्यवसाय संबंधी कोई विभागीय जांच चल रही है, तो उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। अपने ऑफिशियल फाइलें संभाल कर रखें। लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और शांतिपूर्ण बना रहेगा। ध्यान रखिए, कि एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर तनाव का कारण बन सकते हैं। स्वास्थ्य- वात की वजह से जोड़ों व घुटनों में दर्द जैसी समस्या बढ़ेगी। योगा और व्यायाम को नियमित रूप से करें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1

मीन - पॉजिटिव- ग्रह स्थिति आपके लिए पूर्णता अनुकूल रहेगी। अधिकतर कार्य समय पर पूर्ण हो जाएंगे। कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बनेगा, जो कि आरामदायक तथा सुखदायक रहेगा। सामाजिक दायरा बढ़ेगा। लोगों की उम्मीदों पर आप खरा उतरेंगे। नेगेटिव- ध्यान रखे कि पिता या पिता समान व्यक्तियों व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार की अपमानित स्थिति उत्पन्न ना हो। अपने वर्तमान गतिविधियों पर फोकस रहना जरूरी है। कभी-कभी किसी विषय पर ही गहराई से जानने की इच्छा आपको अपने विशेष लक्ष्य से भटका सकती हैं। व्यवसाय- व्यवसाय संबंधित कोई लाभकारी प्रस्ताव आएगा। और आप अपनी योग्यता और कार्य क्षमता से उसे पूरा भी कर लेंगे। कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। नौकरी में बोनस या तरक्की मिलने की उचित संभावना है। लव- परिवार में सुख-शांति का वातावरण रहेगा। अचानक ही किसी विपरीत लिंगी मित्र के मिलने से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। यूरिन इनफेक्शन जैसी दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। पानी का सेवन यथा मात्रा में करें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!