An Air India flight from Delhi to Bangkok witnessed an incident where a passenger urinated on a fellow passenger. The incident occurred on April 9th, 2024, and was reported to the Directorate General of Civil Aviation (DGCA). The Civil Aviation Minister stated that appropriate action would be taken.
Air India reported that its crew followed protocol, informed authorities, and warned the offender. They also offered assistance to the victim for filing a complaint in Bangkok, which was declined. An independent committee will assess the event and determine further action against the involved passenger. The DGCA will follow its standard operating procedures (SOPs) to investigate.
This incident follows a similar case in November 2022 involving a drunken passenger urinating on a woman on an Air India flight from New York to Delhi. The Supreme Court subsequently directed the creation of stricter guidelines to prevent such occurrences. This earlier case resulted in fines, suspension, and a travel ban for the offender.
Another unrelated incident involving an American Airlines flight was also mentioned where a drunken passenger was responsible for an emergency landing due to disruptive behavior that included urinating in the aisle.
In the 2022 Air India urination case, the DGCA imposed a 30 lakh fine on the airline, suspended the pilot's license for three months, and banned the offender from Air India flights for four months. This information demonstrates a history of similar incidents and subsequent responses.
नई दिल्ली6 घंटे पहले
एअर इंडिया का फ्लाइट में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
एअर इंडिया की फ्लाइट में एक शख्स ने बगल में बैठे पैसेंजर पर पेशाब कर दी। विमान दिल्ली से बैंकॉक जा रहा था।
एअर इंडिया के स्टेटमेंट के मुताबिक, घटना 9 अप्रैल की है। केबिन क्रू ने बताया कि दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट (AI2336) में एक पैसेंजर ने नियम के खिलाफ बर्ताव किया। मामले को डायरेक्टरेट ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अफसरों को बता दिया गया है।
मामले पर नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो हम जरूरी कार्रवाई करेंगे।
पीड़ित ने शिकायत करने से मना किया एयरलाइन ने बताया कि क्रू ने सारे नियम-कायदे फॉलो किए। इसके बाद अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। पेशाब करने वाले पैसेंजर को चेतावनी भी दी गई। यही नहीं, क्रू ने पीड़ित यात्री को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत उठाने में सहायता करने की पेशकश की, जिससे उसने इनकार कर दिया।
एअर इंडिया के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि घटना का आकलन करने और आरोपी यात्री के खिलाफ एक्शन तय करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिंग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जांच के लिए DGCA के स्टैंडिंग ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को फॉलो किया जाएगा।
पहले भी हुई है ऐसी घटना
नशे में धुत शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला पर पेशाब की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था- सख्त गाइडलाइन बने सुप्रीम कोर्ट ने एअर इंडिया फ्लाइट में 2022 में हुई पेशाब कांड मामले को लेकर केंद्र और DGCA को गाइडलाइंस बनाने का निर्देश पिछले साल 26 नवंबर को दिया था। कोर्ट ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रचनात्मक कदम उठाने की जरूरत है।
तब सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहीं सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया था कि DGCA ने नए सर्कुलर जारी कर दिए हैं और गाइडलाइंस अपडेट कर दी गई हैं।
दरअसल, आरोपी शंकर ने 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट में नशे में एक महिला पर पेशाब की थी। इस घटना पर एयरलाइन ने कोई एक्शन नहीं लिया। बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन से शिकायत की, तब जाकर एयरलाइन के अफसर एक्टिव हुए और दिल्ली पुलिस में FIR कराई। 42 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, जनवरी 2023 में ही दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत दे दी थी। पूरी खबर पढ़ें...
नशे में धुत यात्री ने पेशाब की तो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई
नील मैक्कार्थी (25) नाम के शख्स ने नशे में धुत होकर अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में कपड़े उतार दिए और गलियारे में ही पेशाब कर दी थी।
पिछले साल नशे में धुत एक यात्री ने अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मजबूर कर दिया था। यात्री ने फ्लाइट में यात्रियों के सामने अपने कपड़े उतार दिए और गलियारे में ही पेशाब कर दी थी।
नील मैक्कार्थी (25) नाम के इस शख्स ने व्हिस्की की कई बोतलें पी रखी थीं। ये घटना अमेरिकन ईगल फ्लाइट 3921 में हुई थी। विमान शिकागो से मैनचेस्टर जा रही थी। नील मैक्कार्थी के पेशाब कर देने के कारण विमान की बफैलो, न्यूयॉर्क में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
---------------------------------------------------
पेशाब मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें...
एअर इंडिया पर 30 लाख जुर्माना, पायलट 3 महीने के लिए सस्पेंड; आरोपी पर 4 महीने का बैन
एअर इंडिया की फ्लाइट में 2022 में हुए पेशाब कांड में DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, DGCA ने पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था। वहीं, मामले की जांच के लिए एअर इंडिया ने आरोपी शंकर पर अपनी एयरलाइन की फ्लाइट में ट्रैवल करने पर 4 महीने के लिए बैन लगा दिया था। पूरी खबर पढ़ें...
Skip the extension — just come straight here.
We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.
Go To Paywall Unblock Tool