Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (12 to 18 may 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 6 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा ये हफ्ता: मेष और कन्या राशि वालों को सितारों का साथ और मीन राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Weekly Horoscope (May 12-18, 2025)

This horoscope covers predictions for all 12 zodiac signs based on the astrological positions of the moon and other planets.

Key Predictions

  • Aries (मेष): Favorable planetary positions, good time for home relocation plans. Focus on existing tasks; avoid new plans.
  • Taurus (वृष): Potential return of loaned money, satisfaction from completed work. Avoid new decisions and legal entanglements.
  • Gemini (मिथुन): Family interactions, resolving issues through dialogue. Avoid suspicion of friends and new acquaintances.
  • Cancer (कर्क): Completion of stalled tasks with help from others. Patience is key; avoid overspending.
  • Leo (सिंह): Family time, resolution of property-related issues. Manage conflicts with relatives; young people might experience career anxiety.
  • Virgo (कन्या): Favorable planetary positions, completion of household tasks. Manage finances; careful spending is advised.
  • Libra (तुला): Take cautious decisions; solve career issues. Students might feel discouraged; avoid hasty actions.
  • Scorpio (वृश्चिक): Financial attention needed. Progress in pending works. Avoid impulsiveness; focus on studies.
  • Sagittarius (धनु): Family guests, expanding social circles. Avoid negativity and gossiping; careful financial management.
  • Capricorn (मकर): Completing tasks, resolving old issues. Avoid being overly generous; family disputes may surface.
  • Aquarius (कुंभ): Favorable time for planning, resolving family matters. Avoid others’ personal issues; delayed plans.
  • Pisces (मीन): Potential return of money. Prioritize self-improvement and avoid illegal activities.

The horoscope details positive and negative aspects, professional advice, relationship guidance, and health tips for each sign.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (12 To 18 May 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

6 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा ये हफ्ता:मेष और कन्या राशि वालों को सितारों का साथ और मीन राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं

12 से 18 मई तक चंद्रमा तुला, वृश्चिक, धनु और मकर राशि में रहेगा। इन राशियों में रहते हुए चंद्रमा पर सात ग्रहों का प्रभाव पड़ेगा। इस कारण मेष और कन्या राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। कर्क राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है। तुला राशि के नौकरीपेशा लोग ट्रांसफर के लिए जल्दबाजी न करें।

वृश्चिक राशि वालों के रुके कामों में तेजी आएगी। धनु राशि वालों को बिजनेस में मेहनत का फायदा मिलेगा। मीन राशि के लोगों को रुका पैसा मिलने के योग हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये सप्ताह

मेष - पॉजिटिव: इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति आपके लिए बहुत अच्छी बनी हुई है। आपके काम समय के अनुसार पूरे होते जाएंगे, लेकिन मेहनत के अच्छे नतीजे पाने के लिए आपको बहुत मेहनती होना पड़ेगा। घर बदलने से जुड़ी कोई योजना बन रही है, तो उसके सफल होने का यह सही समय है। आप अपने लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और संतुष्ट रहेंगे। नेगेटिव: कोई भी नई योजना बनाने के लिए अभी समय सही नहीं है, इसलिए वर्तमान कामों पर ही अपना पूरा ध्यान रखें। भावनाओं में बहकर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि दिल की जगह दिमाग से फैसला लें। अपनी महत्वपूर्ण और जरूरी चीजों की देखभाल आपको स्वयं करनी चाहिए।

व्यवसाय: इस समय मीडिया और इंटरनेट के इस्तेमाल से अपने संपर्क बढ़ाने का बहुत अच्छा समय है। साझेदारी से जुड़ा कोई भी फैसला लेने के लिए पहले उस पर और अधिक जानकारी हासिल करें। टैक्स, लोन आदि से संबंधित सभी कागजात ठीक से संभाल कर रखें। लव: पति-पत्नी को घर की मुश्किल परिस्थितियों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। प्रियजन के साथ मुलाकात होने की संभावना है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य: एसिडिटी और गैस की समस्या इस सप्ताह बढ़ सकती है। इसका मुख्य कारण मौसम के अनुसार आपका गलत खानपान और अव्यवस्थित दिनचर्या हो सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 1

वृष - पॉजिटिव: इस सप्ताह आपने किसी को उधार दिया हुआ पैसा आपको वापस मिल सकता है, इसके लिए कोशिश करते रहें। साथ ही कोई खास काम आपके मनपसंद तरीके से पूरा होने से आपको बहुत सुकून मिलेगा। ज्ञानवर्धक और रोचक साहित्य पढ़ने में भी आपका समय बीतेगा। जिससे जानकारी बढ़ेगी।

नेगेटिव: अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें और दूसरों पर निर्भर बिल्कुल न रहें। इस समय कोई भी नया फैसला न लेना ही अच्छा है, जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है। आप किसी कानूनी उलझन में फंस सकते हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

व्यवसाय: इस वक्त कहीं भी पैसा लगाना या इन्वेस्टमेंट करना उचित नहीं है। हालांकि व्यापार से जुड़ी समस्याओं का समाधान आपको मिलेगा। आपके काम समय के अनुसार पूरे होते जाएंगे, जिससे आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी। नौकरी करने वाले लोगों के लिए समय चुनौतीपूर्ण रहेगा। लव: परिवार के सदस्यों के बीच उचित और अच्छे संबंध रहने से घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। प्रेम संबंधों में किसी गलतफहमी की वजह से आपस में दूरी आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें। स्वास्थ्य: हल्की-फुल्की मौसमी परेशानियां इस सप्ताह रह सकती हैं। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। आयुर्वेदिक चीजों का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होगा। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6

मिथुन - पॉजिटिव: इस सप्ताह आप अपने करीबी संबंधियों के साथ मेल-मुलाकात करेंगे। कोई खास मुद्दा आपस में बातचीत और सहमति से आसानी से सुलझ सकता है। बदलाव से जुड़ी कोई योजना बनी हुई है, तो उसे पूरा करने के संदर्भ में विचार-विमर्श होगा और आगे बढ़ेंगे। नेगेटिव: किसी खास काम में रुकावट आ जाने से आपको किसी मित्र पर शक हो सकता है। परंतु यह सिर्फ आपका सोचना भर होगा, सच्चाई अलग हो सकती है। अपरिचित लोगों के साथ ज्यादा मेलजोल न बढ़ाएं। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाह होना इस समय बिल्कुल उचित नहीं है।

व्यवसाय: व्यापार को लेकर लिए गए आपके कुछ निर्णय गड़बड़ा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने काम करने के तरीके पर एक बार फिर से विचार करें। इस समय बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है और लाभ कम रहने की स्थिति है। हालांकि, अभी की गई मेहनत का फल भविष्य में जरूर मिलेगा। लव: दांपत्य संबंधों में पति-पत्नी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। साथ ही कुछ समय मनोरंजन और हंसी खुशी में भी जरूर बिताएं, यह रिश्तों के लिए अच्छा होगा। स्वास्थ्य: मौसम बदलने की वजह से आपको शरीर में दर्द और हल्के बुखार जैसी स्थिति महसूस हो सकती है। अपनी दिनचर्या को नियमित और संतुलित रखें, यह स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3

कर्क - पॉजिटिव: आपका कोई खास काम रुका हुआ है, तो इस सप्ताह किसी के सहयोग या मदद से उसके पूरा होने की पूरी संभावना है। बातचीत के माध्यम से आपकी कई परेशानियां भी हल हो जाएंगी। वाहन अथवा किसी कीमती वस्तुओं की खरीददारी करने की इच्छा है तो तुरंत निर्णय लेना बेहतर होगा। नेगेटिव: धैर्य रखना इस समय आपके लिए बहुत जरूरी है। कभी-कभी आप अपने मन मुताबिक काम न होने से बहुत बेचैन या परेशान हो जाते हैं। अपने करीबी संबंधों पर विश्वास रखें, यह आपसी रिश्तों को और अधिक मजबूत करेगा। अपनी क्षमता से अधिक खर्च करना या किसी से उधार लेना आपके तनाव का कारण बनेगा।

व्यवसाय: व्यापार से संबंधित किसी भी योजना को कार्य रूप देने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। इस समय आपको बहुत ज्यादा मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता है। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ व्यवहार करते समय सावधानी बरतें। लव: घर की व्यवस्था को लेकर परिवार के लोगों के बीच कुछ तनाव रह सकता है। प्रेम संबंध आपके लिए बदनामी या अपमान का कारण बन सकते हैं, इसलिए इस समय बहुत सावधान रहें। स्वास्थ्य: घर के बड़े बुजुर्गों को स्वास्थ्य से संबंधित कुछ परेशानी रह सकती है। उनकी सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें और समय पर उचित इलाज करवाएं। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 5

सिंह - पॉजिटिव: इस सप्ताह आपका अधिकतर समय अपने परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में बीतेगा। घर के बदलाव से संबंधित योजनाएं हकीकत में बदल सकती हैं। प्रॉपर्टी या किसी अन्य काम को लेकर लोन की कोशिश कर रहे हैं, तो समस्या हल हो सकती है।

नेगेटिव: किसी संबंधी के साथ निजी मामलों को लेकर कहासुनी होने जैसी स्थिति बन रही है। परंतु जरा सी सावधानी और समझदारी से आप मुश्किल परिस्थितियों को संभाल लेंगे। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर कुछ तनाव में रहेंगे, लेकिन चिंता न करें।

व्यवसाय: व्यवसाय स्थल पर आपकी उपस्थिति बहुत जरूरी है। किसी भी फोन, ई-मेल आदि को नजरअंदाज बिल्कुल न करें, वे महत्वपूर्ण हो सकते हैं। कोई बेहतरीन आर्डर या काम से जुड़ा अनुबंध आपको मिल सकता है। परंतु फाइनेंस से संबंधित कार्य सावधानी से करें। लव: वैवाहिक संबंधों में किसी बात को लेकर आपस में मनमुटाव रह सकता है। युवाओं के प्रेम संबंध मधुर और मर्यादित बने रहेंगे, जो उनके लिए खुशी लाएंगे। स्वास्थ्य: वर्तमान मौसम से आपको अपना बचाव रखना चाहिए। गले में एलर्जी और खांसी, जुकाम की शिकायत रहने की संभावना है। अपना उचित इलाज समय पर लें। भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 4

कन्या - पॉजिटिव: इस सप्ताह ग्रहों की स्थिति आपके लिए अनुकूल है परंतु इनका सदुपयोग करना आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। घर की व्यवस्था से जुड़ा कोई कार्य संपन्न हो जाएगा। विद्यार्थियों और युवाओं को अपनी किसी खास प्रोजेक्ट के प्रति उचित सफलता मिलने की पूरी संभावना है। नेगेटिव: ज्यादा सोच-विचार करने से आपका समय निकल भी सकता है, इसलिए योजनाएं बनाने के साथ-साथ उन्हें तुरंत पूरा करने की भी कोशिश करें। खर्चों की अधिकता रहेगी। परंतु कहीं उधार दिया हुआ पैसा भी वापस मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति ठीक बनी रहेगी।

व्यवसाय: पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग से संबंधित कार्यों पर आपको ज्यादा ध्यान देना चाहिए। परंतु कार्यक्षेत्र में सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन अवश्य करें। इंपोर्ट-एक्सपोर्ट के कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयास करें, यह आपके लिए फायदेमंद होगा। लव: घर तथा परिवार के लोगों के साथ कुछ समय बिताना तथा आपस में विचारों का आदान-प्रदान करना आपको सकारात्मकता देगा। प्रेम संबंध मानहानि का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य: मौसम के अनुकूल अपना आहार व्यवहार रखें। ज्यादा गरिष्ठ और तले-भुने भोजन से आपको इस समय परहेज करना चाहिए, यह आपके पेट के लिए अच्छा नहीं है। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4

तुला - पॉजिटिव: उचित समय पर सही निर्णय लेने की आपको जरूरत है। सावधानी बरतने पर मन मुताबिक तरीके से आपकी सभी गतिविधियां व्यवस्थित होती जाएंगी। करियर से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से युवाओं में उत्साह बना रहेगा। आपका आत्मविश्वास आपके व्यक्तित्व को भी निखारेगा। नेगेटिव: विद्यार्थी अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम न मिलने से कुछ उदास रह सकते हैं। परंतु हिम्मत न हारें और लगातार कोशिश करते रहें। विरोधी पक्ष आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं, इसलिए आपको चौकन्ना भी रहना बहुत जरूरी है।

व्यवसाय: अतिरिक्त गतिविधियों और व्यस्तता की वजह से आप व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। समय की कमी के कारण अधिकतर काम घर में रहकर ही करें तो अच्छा रहेगा। नौकरी करने वाले व्यक्ति अपने स्थानांतरण के लिए जल्दबाजी न करें। अभी धैर्य रखना ही आवश्यक है। लव: जीवन साथी के साथ चल रहे मनमुटाव को समय रहते सुलझा लें तो ठीक रहेगा अन्यथा आपस में गलतफहमियां बहुत बढ़ सकती हैं, जो रिश्ते के लिए अच्छी नहीं। स्वास्थ्य: स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। इंफेक्शन बढ़ने की आशंका है, इसलिए साफ-सफाई का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5

वृश्चिक - पॉजिटिव: इस समय आपको वित्तीय मामलों में ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आपकी कोई योजना साकार होगी, साथ ही रुके हुए कार्यों में भी अच्छी प्रगति आएगी। और आप अपनी योग्यता व प्रतिभा द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम भी रहेंगे। मनोरंजक प्लान भी बनेंगे। नेगेटिव: कई बार जल्दबाजी और अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ भी सकता है। आवेश और गुस्से पर काबू रखें। विद्यार्थियों को इस समय अपने लक्ष्य पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। व्यर्थ की गतिविधियों से आपको दूर रहना चाहिए।

व्यवसाय: नए संपर्क बनेंगे जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होंगे। काम की क्वालिटी अच्छी रखने की आपको बहुत जरूरत है। नौकरी में किसी ऑफिशियल यात्रा के वजह से आप अपने घर परिवार में ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। लव: घर का वातावरण मधुर बना रहेगा, जिससे सभी खुश रहेंगे। सोशल मीडिया तथा प्रेम संबंधों से इस समय किनारा कर ले तो आपके लिए बेहतर रहेगा, यह समय इनके लिए अनुकूल नहीं। स्वास्थ्य: बदलते मौसम की वजह से आपको एलर्जी और खांसी जुकाम जैसी समस्याएं हावी हो सकती हैं। अपनी दवाइयों का विशेष ध्यान रखें और डॉक्टर की सलाह लें। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8

धनु - पॉजिटिव: इस सप्ताह आपके घर में मेहमानों का आगमन होगा। जिसकी वजह से आप अपने दैनिक कार्यक्रम में भी परिवर्तन करेंगे। और अपनी इच्छा और रुचि के अनुसार समय बिता पाएंगे, जो आपको खुशी देगा। महत्वपूर्ण संपर्क और संबंधों का दायरा विस्तृत होगा। नेगेटिव: दूसरों की बुराई और आलोचना जैसी स्थिति से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए। वरना इस वजह से आपका मान-सम्मान भी प्रभावित हो सकता है। आर्थिक मामलों में भी आपको सावधानी बरतने की अति आवश्यकता है। बच्चे अपने नए सत्र की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें।

व्यवसाय: व्यवसायिक कार्यों में आपको अपनी मेहनत और कार्य क्षमता के अनुसार परिणाम हासिल होंगे। सिर्फ थोड़ा संघर्ष बना रहेगा, लेकिन आप सफल होंगे। ऑफिस में उच्च अधिकारियों तथा सहयोगियों के साथ उचित तालमेल बनाकर रखने की आपको जरूरत है। लव: पारिवारिक वातावरण व्यवस्थित रखने में आपसी सामंजस्य बनाए रखना बहुत जरूरी है, सभी मिलकर चलें। प्रेम संबंध मर्यादा पूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य: अत्यधिक थकान की वजह से आपको कमजोरी और सिरदर्द रह सकती हैं। उचित आराम भी लेना आपके लिए बहुत जरूरी है ताकि आप स्वस्थ रहें। भाग्यशाली रंग: गहरा पीला, भाग्यशाली अंक: 9

मकर - पॉजिटिव: आप अपनी कार्यकुशलता के दम पर कोई बेहतरीन कार्य पूर्ण कर पाएंगे। साथ ही किसी पुरानी समस्या का भी समाधान आपको मिलेगा। कुछ समय अपने रुचिपूर्ण कार्यों में भी बिताएं। इससे आपको आत्मिक और मानसिक खुशी मिलेगी और तनाव कम होगा। नेगेटिव: समय के अनुसार थोड़ा स्वार्थी होना भी जरूरी है। कुछ लोग आपकी उदारता और भावनाओं का नाजायज फायदा भी उठाएंगे, सावधान रहें। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें, वे गलत हो सकती हैं। मामा पक्ष के साथ कोई पुराना विवादित मामला उभर सकता है।

व्यवसाय: किसी नए कार्य की शुरुआत के लिए आपको अभी इंतजार करना चाहिए, क्योंकि व्यवसायिक कार्यों के लिए स्थिति अभी यथावत ही रहेगी, कोई बड़ा बदलाव नहीं। यह समय मार्केटिंग से संबंधित कार्यों को समझने तथा संपर्क बढ़ाने में बिताएं। ऑफिस में अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय संयमित व्यवहार रखें। लव: व्यर्थ के प्रेम संबंधों तथा मनोरंजन आदि में समय नष्ट न करें, यह आपके लिए अच्छा नहीं है। अचानक ही किसी पुराने मित्र से फोन द्वारा बातचीत होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। स्वास्थ्य: मौसम का प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। गर्म-सर्द होने जैसी स्थिति से आपको अपना बचाव रखना चाहिए ताकि आप बीमार न पड़ें। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8

कुंभ - पॉजिटिव: अपनी योजना को हकीकत का रूप देने का यह बहुत अनुकूल समय है। काफी समय से रुके हुए पारिवारिक कार्यों को भी निपटाने का यह उत्तम समय है। करीबी मित्र के साथ इस विषय पर महत्वपूर्ण विचार विमर्श भी होगा। युवा वर्ग को कई तरह की बेहतरीन संभावनाएं हासिल होंगी। नेगेटिव: दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से दूर रहें तथा अपने कार्यों को ही प्राथमिकता दें। संतान के भविष्य से संबंधित योजनाओं को शुरू करने में कुछ विलंब हो सकता है। परंतु समय अनुसार कार्य बनते भी जाएंगे, चिंता न करें। रिस्क वाले कामों में पैसा बिल्कुल बर्बाद न करें।

व्यवसाय: कारोबार में कुछ रुकावटें या व्यवधान रहेंगे, जिसकी वजह से कुछ काम रुक भी सकते हैं। अगर किसी नए कार्य को करने से पहले उससे संबंधित उचित जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी है। ऑफिस में अभी गतिविधियां यथावत ही रहेंगी। परंतु बोनस अच्छा मिलेगा। लव: पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य और तालमेल बना रहेगा, जिससे घर का माहौल शांत रहेगा। व्यर्थ की मित्रता से अपने आप को दूर ही रखें, यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा। स्वास्थ्य: स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर आपकी दिनचर्या थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3

मीन - पॉजिटिव: यह परिवर्तनशील समय है। आपकी कोई योजना क्रियान्वित होगी और किसी भी परिस्थिति में आप अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। रुका हुआ या अटका हुआ पैसा वापस मिलने की पूरी संभावना है, इसके लिए कोशिश करें। नेगेटिव: अपनी कार्यप्रणाली और कार्य क्षमता को और अधिक बेहतर बनाने की आपको जरूरत है, लगातार सीखते रहें। उच्च शिक्षा हेतु अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी प्रकार का व्यवधान आ सकता है। अनुचित तथा गैरकानूनी कार्यों में आपको रुचि नहीं लेनी चाहिए।

व्यवसाय: व्यवसाय में आपको अपनी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे, जिससे आप खुश होंगे। पार्टनरशिप से संबंधित गतिविधियों में उचित तालमेल बनाकर रखने की बहुत जरूरत है। व्यवसाय में नए-नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जिनके द्वारा आपकी उन्नति होगी। कोई सरकारी कार्य संपन्न हो सकता है। लव: घर में खुश भरा माहौल रहेगा, सभी प्रसन्न रहेंगे। रिश्तेदारों का आगमन होगा। परंतु दिल के मामले में धोखा खा सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य: अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। सिर दर्द या पेट दर्द की समस्या रह सकती है। गेस्ट्रिक चीजों के सेवन से आपको परहेज करना चाहिए। भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 3

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!