Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (21 to 27 April 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs | 5 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा ये हफ्ता: कर्क राशि वालों को नौकरी में खास जिम्मेदारी और कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा | Dainik Bhaskar


AI Summary Hide AI Generated Summary

Weekly Horoscope (April 21-27, 2025)

This horoscope, provided by astrologer Dr. Ajay Bhambi, forecasts the week's events for all 12 zodiac signs. The moon's transit through Capricorn, Aquarius, Pisces, and Aries will influence all signs.

  • Gemini: Pending work will be completed, creating a positive atmosphere.
  • Cancer: Professionals in this sign may receive significant responsibilities.
  • Libra: Favorable time for investment and business gains.
  • Aquarius: Will receive stellar support.
  • Pisces: Positive prospects for business growth.

Other signs will experience a relatively normal week. The horoscope offers detailed predictions for each sign, including positive and negative aspects, business prospects, love life, and health advice. Each section includes lucky colors and numbers.

Sign in to unlock more AI features Sign in with Google

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Saptahik Rashifal (Weekly Horoscope) | Saptahik Rashifal (21 To 27 April 2025), Weekly Zodiac Forecast: Singh Rashi, Kanya, Aries, Taurus, Gemini Cancer Libra, And Other Signs

5 राशियों के लिए फायदे वाला रहेगा ये हफ्ता:कर्क राशि वालों को नौकरी में खास जिम्मेदारी और कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा

21 से 27 अप्रैल तक चंद्रमा मकर, कुंभ, मीन और मेष राशियों में रहेगा। जिससे चंद्रमा पर सभी ग्रहों का असर पड़ेगा। इसके प्रभाव से इस सप्ताह मिथुन राशि वालों के रुके काम पूरे होंगे। कर्क राशि के नौकरीपेशा लोगों को खास जिम्मेदारी मिल सकती है।

निवेश करने के लिहाज से तुला राशि वालों के लिए अच्छा समय रहेगा। बिजनेस में भी फायदा होगा। कुंभ राशि के लोगों को सितारों का साथ मिलेगा। मीन राशि के लोगों के बिजनेस में तरक्की के योग बनेंगे। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए ये सात दिन सामान्य रहेंगे।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा ये सप्ताह...

मेष - पॉजिटिव- व्यस्त दिनचर्या से राहत के लिए इस सप्ताह कुछ समय अपने लिए जरूर निकालें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके अच्छे और बुरे पहलुओं पर विचार करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे। दोस्तों के साथ पारिवारिक मिलनसार कार्यक्रम रहेगा। नेगेटिव- पारिवारिक मतभेद किसी बड़े सदस्य की मध्यस्थता में सुलझाने की कोशिश करें, सफलता ज़रूर मिलेगी। विद्यार्थी और युवा वर्ग आजकल अपने लक्ष्यों के प्रति लापरवाही कर रहे हैं, जिससे वे अपना ही नुकसान कर बैठेंगे। व्यवसाय- प्रभावशाली व्यवसायिक लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किए गए बदलाव के अच्छे परिणाम मिलेंगे। पूरी मेहनत और एकाग्रता से अपने काम पर ध्यान दें, लेकिन किसी भी तरह का लेन-देन करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। लव- पारिवारिक माहौल सुखद और अनुशासित रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है। स्वास्थ्य- अच्छे स्वभाव के लोगों के साथ कुछ समय जरूर बिताएं और सकारात्मक सोच रखें। अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

वृष - पॉजिटिव- इस सप्ताह संतान के करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिलेगी। किसी खास मित्र की सहायता करनी पड़ सकती है और ऐसा करके आपको खुशी मिलेगी। आपके किसी लक्ष्य की प्राप्ति भी संभव है। नजदीकी रिश्तेदार या मित्र की मदद में आपका समय बीतेगा। नेगेटिव- दूसरों के निजी मामलों में दखल न दें। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। कार्यों में कुछ रुकावटें और परेशानियां आएंगी, लेकिन समय रहते आप उनका हल निकाल लेंगे। व्यवसाय- कामकाज के मामले में कुछ न कुछ मुश्किलें बनी रहेंगी। अपने विरोधियों से सावधान रहें। लेकिन आप अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें। नौकरी करने वाले व्यक्तियों को अधिकारी वर्ग से मित्रता फायदेमंद रहेगी। लव- अपने पारिवारिक मामलों में बाहरी लोगों का दखल न होने दें। इससे घर का वातावरण खराब हो सकता है। स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से आपके मनोबल में कमी आएगी। ध्यान का सहारा लें। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 8

मिथुन - पॉजिटिव- इस सप्ताह कई तरह की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी। रुके हुए काम पूरे होंगे। घर में प्रिय संबंधियों का आना खुशनुमा माहौल बनाएगा। आपसी विचारों के आदान-प्रदान से व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आएगा। नेगेटिव- पैसे से जुड़े अपने रुके हुए कार्यों को समय पर निपटाने की कोशिश करें। संबंधियों के साथ मेल-मिलाप और बातचीत करते समय उनके मान-सम्मान का भी ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही रिश्तों में दरार डाल सकती है। व्यवसाय- व्यवसाय में दूर की पार्टियों के साथ संपर्क बनेंगे। इस समय पुरानी पार्टियों के साथ भी अपने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करें। यह भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। ऑफिस में किसी भी वाद-विवाद की स्थिति से खुद को दूर ही रखें। लव- परिवार में आपसी सहयोग और तालमेल ठीक बनाए रखें। प्रेम संबंधों के मामले में संवेदनशील रहें। स्वास्थ्य- इस समय प्रदूषण और बदलते मौसम से अपना बचाव ज़रूर करें। अपनी दिनचर्या और खानपान व्यवस्थित रखें। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 2

कर्क - पॉजिटिव- इस सप्ताह आपके कई तरह के कार्य पूरे होने वाले हैं। इसलिए अपने बारे में सोचें और अपने लिए ही काम करें। इस समय सावधानी से लिया गया कोई भी निर्णय भविष्य में फायदेमंद साबित होगा। धार्मिक गतिविधियों में भी रुचि रहेगी। नेगेटिव- अहंकार और गुस्से को अपने स्वभाव पर न आने दें। इससे नज़दीकी लोगों के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। ज़मीन से जुड़े कार्यों में ज्यादा लाभ की उम्मीद न रखें। परिस्थितियों से समझौता करें। सरकारी मामलों को तय समय पर सुलझा लें। व्यवसाय- व्यवसायिक योजनाओं को तुरंत शुरू करें, वे सकारात्मक साबित होंगी। कार्य प्रणाली में भी सुधार आएगा। ज्यादातर काम व्यवस्थित रूप से होते भी जाएँगे। नौकरी करने वाले लोगों के ऊपर कोई खास जिम्मेदारी आ सकती है। लव- दांपत्य सुख और प्रेम बना रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकी बनी रहेगी। स्वास्थ्य- आपको डायबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि जैसी वंशानुगत परेशानी है, तो लापरवाही न करें और उचित जाँच करवाएँ। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

सिंह - पॉजिटिव- संतान की किसी उपलब्धि को लेकर घर में उत्सव भरा माहौल रहेगा। कोई पारिवारिक मसला भी हल होने से घर का वातावरण सुकून और शांति भरा रहेगा। परिवार के साथ मनोरंजन का कार्यक्रम बन सकता है। नेगेटिव- अपनी कोई भी गोपनीय बात किसी को न बताएं, क्योंकि कोई आपकी बातों का गलत इस्तेमाल कर सकता है। कुछ समय परिवारजनों और बच्चों के साथ उनकी समस्याओं को समझने और सुलझाने के लिए ज़रूर निकालें। व्यवसाय- व्यवसाय में गतिविधियां थोड़ी धीमी रहेंगी। समय के अनुसार कार्य प्रणाली में भी बदलाव आना जरूरी है। विज्ञापन पर ध्यान दें और लोगों से संपर्क और अपने सूत्रों को और मजबूत करें। सरकारी नौकरी में आपकी कार्य प्रणाली सराहनीय रहेगी। लव- विवाहित संबंध में उचित तालमेल रहेगा। युवा वर्ग की दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल सकती है। स्वास्थ्य- अपने अंदर ऊर्जा और आत्मविश्वास की कमी महसूस करेंगे। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में ज़रूर बिताएँ। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4

कन्या - पॉजिटिव- इस सप्ताह किसी समारोह या मिलनसार कार्यक्रम में जाने का मौका मिलेगा। इससे नए लोगों के साथ संपर्क बनेंगे। किसी नजदीकी रिश्तेदार के घर धार्मिक आयोजन पर जाने का अवसर मिलेगा। परिजनों से मुलाकात खुशी देगी। नेगेटिव- बेकार की आवाजाही और दोस्ती से नुकसान के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा। बेहतर होगा कि अपने निजी कार्यों पर ही ध्यान दें। आपका शक्की स्वभाव आपके घर परिवार के लिए चिंता का कारण बन सकता है। संतान पर ज्यादा रोक-टोक न करें। व्यवसाय- व्यवसाय में किसी सहयोगी के साथ चल रहा मतभेद दूर होगा। विरोधियों की गतिविधियों से सावधान रहें। किसी पार्टी को माल उधार देना पड़ सकता है। नौकरी करने वाले लोग किसी क्लाइंट की वजह से मुश्किल में पड़ सकते हैं। लव- किसी पुराने मित्र के मिलने से यादें ताजा होंगी। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल उत्तम रहेगा। अपने प्रेम साथी की भावनाओं को ठेस न पहुँचाएँ। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। खांसी, जुकाम जैसी परेशानी से बचने के लिए आयुर्वेदिक चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

तुला - पॉजिटिव- इस सप्ताह परिस्थिति में सकारात्मक बदलाव आने वाला है जिसे स्वीकार करना आपके लिए तरक्की देने वाला रहेगा। आप सभी कार्य योजना बनाकर निपटाने में सक्षम रहेंगे। कहीं निवेश करने के लिए भी समय अनुकूल है। नेगेटिव- किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से आपको कोई नुकसान होने की आशंका बन रही है, इसलिए सावधान रहें। युवाओं को अपने करियर से जुड़ी प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत की ज़रूरत है। गैरकानूनी कार्यों में रुचि न लें। व्यवसाय- इस समय व्यवसायिक स्थल पर किए गए सुधार बेहतरीन साबित होंगे और उनका फायदा भी आपको जरूर मिलेगा। आप अपने व्यवसाय को लेकर कुछ ऐसे महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे जो एकदम सही साबित होंगे। ऑफिस की गतिविधियों में कुछ राजनीति चल सकती है। लव- घर में नए मेहमान के आने की अच्छी खबर मिलेगी, जिससे उत्सव भरा माहौल बनेगा। पति-पत्नी में कभी-कभी नोकझोंक हो सकती है। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम की वजह से खांसी, जुकाम, बुखार जैसी परेशानी रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज पर अधिक ध्यान दें। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक - पॉजिटिव- अपनी योग्यता और क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करें। किसी भी रुकावट की परवाह न करते हुए आप आगे बढ़ेंगे। घर में मेहमानों का आना होगा, जिससे सभी परिवार के लोग खुशनुमा समय बिताएंगे। नेगेटिव- सप्ताह की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्य निपटा लें क्योंकि मेहमानों के आने से आपके कुछ महत्वपूर्ण कार्य रुक भी सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण चीज के खोने या चोरी होने की आशंका है। इस वजह से तनाव रहेगा। व्यवसाय- मशीनरी और कारखाने से संबंधित बिजनेस में फायदेमंद ऑर्डर मिलेंगे। किसी पर भी आँख बंदकर के भरोसा करना ठीक नहीं है। आपके साथ धोखा हो सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को अपनी पसंद का काम मिलने से खुशी रहेगी। लव- दांपत्य जीवन में आपसी तालमेल की कमी रहेगी। बाहरी लोगों को अपने पारिवारिक मामलों से दूर ही रखें। स्वास्थ्य- बदलते मौसम से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें रहेंगी। आयुर्वेद का ज्यादा उपयोग करें। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 6

धनु - पॉजिटिव- घर के रखरखाव से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी होगी। आपका सहयोगात्मक व्यवहार परिवार और समाज में मान-सम्मान बनाए रखेगा। बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और वे अन्य गतिविधियों को लेकर भी सजग रहेंगे। नेगेटिव- अपने व्यवहार को सहज बनाए रखें। प्रॉपर्टी या वाहन से संबंधित लोन लेने से पहले दोबारा विचार-विमर्श करना जरूरी है। आपकी ही लापरवाही और आलस की वजह से बनते काम बिगड़ भी सकते हैं। अपनी उपलब्धियों का दिखावा न करें। व्यवसाय- बाधाएं दूर होंगी और साथ ही रुकी हुई व्यवसायिक गतिविधियों को भी दोबारा शुरू करने का सही समय है। इस समय नए प्रभावशाली संपर्क भी बनेंगे जो आपके लिए सहायक साबित होंगे। ऑफिस का माहौल भी सकारात्मक रहेगा। लव- दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। विवाह योग्य सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता आने की भी संभावना है। स्वास्थ्य- अनियमित दिनचर्या की वजह से कब्ज और गैस की समस्या बढ़ सकती है। हल्का और आसानी से पचने वाला भोजन लें और योगा ज़रूर करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

मकर - पॉजिटिव- इस सप्ताह घर की व्यवस्था बेहतर बनाए रखने में आपका विशेष योगदान रहेगा। आपके काम तय समय पर पूरे हो जाएंगे। आर्थिक गतिविधियों को व्यवस्थित करने के लिए समय अनुकूल है। अगर इस समय निजी संबंधी निर्णय लेने जा रहे हैं तो देर न करें। नेगेटिव- यह समय बहुत सावधानी से बिताने का है। कुछ लोग आपकी उदारता का गलत फायदा भी उठा सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी गतिविधियां गुप्त ही रखें। रिश्तेदारों के साथ पैसे से जुड़ा लेन-देन करते समय ध्यान रखें कि संबंधों में खटास न आए। व्यवसाय- कार्यस्थल पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है। आपकी लापरवाही से आपका कोई कर्मचारी ही आपकी कार्य प्रणाली का फायदा उठा सकता है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को लोगों से बात करते समय अपनी मर्यादा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। लव- जीवनसाथी और परिवार के लोगों का सहयोग आपको आत्मविश्वास और मनोबल देगा। प्रेम संबंध गहरे होंगे। स्वास्थ्य- कोई पुराना रोग दोबारा उठ सकता है। लापरवाही न करें और नियमित दवाएं लें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

कुंभ - पॉजिटिव- इस समय ग्रहों की स्थिति आपको बेहतरीन देने के पक्ष में है। आप अपनी प्रतिभा को पहचानें और पूरी ऊर्जा के साथ अपनी दिनचर्या और कार्य प्रणाली को व्यवस्थित रखें। विदेश जाने के लिए कोशिश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर मिल सकती है। नेगेटिव- किसी की भी योजना पर अमल करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करना जरूरी है। अपनी योजनाओं और गतिविधियों को किसी के साथ भी साझा न करें। थोड़ा स्वार्थी भी बनना जरूरी है, वरना दूसरों की वजह से आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। व्यवसाय- वर्तमान समय उपलब्धियों वाला है। इस समय अपनी पूरी मेहनत और ऊर्जा अपने कार्यों के प्रति लगा दें। ध्यान रखें किसी पड़ोसी व्यवसायी के साथ लड़ाई-झगड़े जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसमें अपने गुस्से पर काबू रखना जरूरी है। लव- जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग रहेगा। आपसी संबंध भी सौहार्दपूर्ण बने रहेंगे। प्रेम संबंध गहरे होंगे। स्वास्थ्य- वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखें। जुकाम खांसी जैसी एलर्जी होने की आशंका है। भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 9

मीन - पॉजिटिव- इस सप्ताह आप अपनी काबिलियत के बल पर कुछ ऐसा कार्य करने वाले हैं जिससे आपको भी अपनी उपलब्धि पर गर्व महसूस होगा। युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर गंभीर रहेंगे और खूब मेहनत करेंगे। नेगेटिव- आलस की वजह से काम को टालना ठीक नहीं है। किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ गलतफहमी की वजह से मतभेद हो सकते हैं। बच्चों के दोस्तों और उनकी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखना बहुत जरूरी है। व्यवसाय- बिजनेस में प्रभावशाली लोगों का साथ मिलेगा, जो कि आपके बिजनेस में तरक्की के लिए सहायक साबित होगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोग सार्वजनिक जगहों पर किसी भी तरह के वाद-विवाद में न पड़ें, वरना मुसीबत में पड़ सकते हैं। लव- कामकाज की अधिकता की वजह से आप अपने परिवार और दांपत्य जीवन पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे, लेकिन परिवार के लोग आपकी दिक्कत को समझेंगे और आपका सहयोग करेंगे। स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम परेशान करेगा। इंफेक्शन जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या रखना बहुत जरूरी है। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

🧠 Pro Tip

Skip the extension — just come straight here.

We’ve built a fast, permanent tool you can bookmark and use anytime.

Go To Paywall Unblock Tool
Sign up for a free account and get the following:
  • Save articles and sync them across your devices
  • Get a digest of the latest premium articles in your inbox twice a week, personalized to you (Coming soon).
  • Get access to our AI features

  • Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!

    Save articles to reading lists
    and access them on any device
    If you found this app useful,
    Please consider supporting us.
    Thank you!